हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

September 14, 2017    

 हिंदी दिवस पर विशेष: वर्तमान में हिंदी और हम  

आज हम हिंदी दिवस मना रहे हैं. हिंदी भाषा दुनिया में सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व भर की अपनी यात्राओं में अपनी मातृभाषा हिंदी में ही भाषण देते हैं. हिंदी बोलने वाला व्यक्ति, चाहे वह विश्व के किसी भी कोने में हो, स्वयं पर गर्व महसूस करता है. हमारे प्रवासी भारतीय, अब हिंदीभाषा से स्वयं का जुड़ाव पहले से अधिक महसूस करने लगे हैं. विदेशी राष्ट्रों में भी हिंदी अपना परचम लहरा रही है. इसके साथ-साथ सरकारी आयोजनों से लेकर सोशल मीडिया पर सिर्फ हिंदुस्तानी ही नहीं हिंदी बोलने वाला विश्व का हर आदमी गर्व महसूस कर रहा है. हिंदी दुनिया में सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रही भाषा है और इंटरनेट पर भी इसकी मांग पिछले कुछ सालों में अंग्रेजी की तुलना में कई गुना तेजी से बढ़ी है.
     

CRACK IBPS PO 2017


Let's block ads! (Why?)


- http://www.bankersadda.com/2017/09/Happy-Hindi-divas.html
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 4.5 5 Yateendra sahu September 14, 2017  हिंदी दिवस पर विशेष: वर्तमान में हिंदी और हम   आज हम हिंदी दिवस मना रहे हैं. हिंदी भाषा दुनिया में सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रही है. देश...


Load comments

No comments:

Post a Comment