जीवन में कभी हार मत मानो....

May 6, 2017    

जीवन में कभी हार मत मानो

आज का युग वृहद् प्रतिस्पर्धा का युग है और हर छात्र को इस प्रतिस्पर्धा से दो-दो हाथ करने ही पढ़ते है और इससे उनके जीवन में विभिन्न परिस्थितयों की उत्पति होती है, हाल ही में NIACL की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए है और आगामी समय में भी विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे पर कोई भी परिणाम आपकी योग्यता को सिद्ध नहीं करता है... यह आपको हमेशा स्मरण रहना चाहिए....... जीवन निरंतर चलने का नाम है और किसी भी परिस्थिति में, हमें चलना ही पढता है. इसी प्रकार जीवन में हार-जीत लगी ही रहती है.... कभी तो हम जीवन में शीर्ष पर होते है और कभी निराशा की गहराइयों में डूब जाते है... पर इन सब के बीच हमे कभी हार नहीं माननी चाहिए...यदि हम हार मान लेंगे तो हम कभी जीतने के लिए प्रयास नहीं करेंगे और प्रयास न करना जीवंत होंते हुए भी मृत्यु के समान है... 


Let's block ads! (Why?)


- http://www.bankersadda.com/2017/05/blog-post_6.html
जीवन में कभी हार मत मानो.... 4.5 5 Yateendra sahu May 6, 2017 आज का युग वृहद् प्रतिस्पर्धा का युग है और हर छात्र को इस प्रतिस्पर्धा से दो-दो हाथ करने ही पढ़ते है और इससे उनके जीवन में विभिन्न परिस्थित...


Load comments

No comments:

Post a Comment