केलियोग्राफी स्पर्धा में बस्तर की मोमिता को 5वां स्थान प्राप्त

September 15, 2016    

keliyographi-cgpsc-news-mamta-basak

भारत में इस प्रतियोगिता को जीतने वाली अकेली लड़की है, दुनिया के 40 देशों के बच्चों ने लिया था हिस्सा

साउथ और नार्थ कोरिया ने इंटरनेशनल लेवल पर बच्चों के बीच केलियोग्राफी प्रतियोगिता एक महीने पहले आयोजित करवाई थी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद यह था कि पूरी दूनिया के बच्चे एक दूसरे को जानें और इनके बीच सौहद्रपूर्ण तरीके से मित्र बनें। स्पर्धा का रिजल्ट बुधवार को निकला जिसमें बस्तर की मोमिता बसाक ने इंटरनेशनल लेवल पर जहां 5वा स्थान प्राप्त किया है वहीं भारत की वे एकमात्र छात्रा हैं। इस तरह बस्तर की बेटी ने विश्व स्तर पर पहचान दिलाकर बस्तर का सर ऊंचा कर दिया है। शहर के मेत्रीसंघ में रहने वाली मोमिता बसाक डॉ. संजय बसाक की सुपत्री है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बेटी बचाओ थीम पर केलियोग्राफी बनाई थी।

मोमिता ने बताया कि सारे बच्चे इंटरनेट के जरिए इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। इसके बाद एक हार्डकॉपी भी रजिस्ट्री की थी। मोमिता इससे पहले जापान जा चुकी है।इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से एक हजार बच्चों ने भाग लिया था तो वहीं पूरी दुनिया के करीब दस हजार बच्चे इसमें शामिल हुए थे।

प्रतियोगिता की थीम कोरिया देश के साथ अपने देश की सांस्कृतिक गतिविधियां तथा बच्चों की रूचि को केलियोग्राफी के जरिए उकरेना था। इस स्पर्धा में प्रथम स्थान डेनमार्क के लाेराडरन , द्वितीय स्थान फिलिपिंस के माईली मेनवल ने बनाया। इसी तरह भारत की मोमिता बसाक ने पांचवा स्थान बनाया है।

क्या है केलियोग्राफी

हैंड राइटिंग,ड्राईंग और पेंटिग के जरिए अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करने के तरीके को केलियोग्राफी कहते है। इसमे भाषा,चित्र,अक्षर के माध्यम से अभिव्यक्ति उकेरी जाती है। चूंकि प्रतियोगिता का आयोजन कोरिया ने किया था ऐसे में छात्रों को इसमें कोरियायी भाषा का उपयोग भी करना था।

keliyographi-cgpsc-news

इसी केलियोग्राफी को उकेरा था जिसे 5वां स्थान मिला।

Source : दैनिक भास्कर

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
केलियोग्राफी स्पर्धा में बस्तर की मोमिता को 5वां स्थान प्राप्त 4.5 5 Yateendra sahu September 15, 2016 भारत में इस प्रतियोगिता को जीतने वाली अकेली लड़की है, दुनिया के 40 देशों के बच्चों ने लिया था हिस्सा साउथ और नार्थ कोरिया ने इंटरनेशनल लेवल...


Related Post:

  • Exam Materials : भारत में खेलों का भविष्य
    Source : AFEIAS किसी राष्ट्र की प्रतिष्ठा खेलों में उसकी उत्कृष्टता से बहुत कुछ जुड़ी होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन केवल पदक जीतने तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह किसी राष्ट्र के स्वास्थ्य, मानसिक अवस्था एवं लक्ष्य के प्रति स… Read More
  • छत्तीसगढ़ के छह शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार
    राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा 18 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को होगा सम्मान इनके अलावा 18 शिक्षकों को राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति श… Read More
  • ‘अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन’ का आयोजन
    पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर, 2016 से 23 सितंबर, 2016 तक नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन (आईआईटीआईएस) का आयोजन किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन टूरिज्‍म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीएफसीआई) और भारतीय उद्य… Read More
  • भारतीय कृषक की आय में वृद्धि कैसे हो?
    Source :- AFEIAS पिछले दो वर्षों के सूखे के बाद इस वर्ष अच्छे मानसून के कारण 250 लाख टन अनाज अधिक होने की उम्मीद है। अन्न के पर्याप्त उत्पादन के बावजूद खेती से होने वाली आय के अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इसके पीछे कुछ कारण हैं, जिन पर सरकार को अध… Read More
  • छत्तीसगढ़ को एक बार फिर साक्षरता का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार
    राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आठ सितम्बर को करेंगे सम्मानित साक्षरता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment