SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL

July 1, 2016    



मराठी साहित्य के जाने माने विद्वान आर सी ढेरे का निधन

महाराष्ट्र में लोक साहित्य और भक्ति परम्परा पर अपने व्यापक शोध के लिए पहचाने जाने वाले लेखक आर सी ढेरे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

अपनी पुस्तक ‘श्री विट्ठल - एक महासमन्वयक’ के लिए 1987 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए ढेरे ने महाराष्ट्र की लोक परम्पराओं की जड़ों की तलाश और साहित्य में गहन शोध कर खुद की पहचान बनाई। उनकी इन शोधपरक कृतियों ने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विशिष्टता में संतों के प्रभाव पर प्रकाश डाला।



Eminent Marathi literary scholar R C Dhere no more

Eminent Marathi writer R C Dhere, known for his exhaustive research in folk literature and bhakti tradition of Maharashtra, passed away here this morning following prolonged illness. He was 86.

Dhere, a recipient of the Sahitya Academy Award in 1987 for his book 'Sri Vitthal- A Mahasamanvayak (Lord Vitthal- A great coordinator)', carved a niche for himself by tracing the roots of Maharashtra's folk traditions and literature with an extensive research that highlighted the influence of saints on Maharashtrian ethos.
.

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने “ निवारण” पोर्टल शुरू किया 

रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने औपचारिक रूप से निवारण पोर्टल शुरू किया। ये पोर्टल सेवारत कर्मचारियों और पूर्व रेल कर्मचारियों की सेवा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली है। 

ये एप्लीकेशन भारतीय रेलवे की आईटी शाखा सीआरआईएस द्वारा विकसित की गई है। रेलवे बोर्ड के स्थापना निदेशालय द्वारा ये एप्लीकेशन डिजाईन की गई है। ये निदेशालय कर्मचारियों के मामलों, कम्प्यूटरीकरण तकनीकी मार्गदर्शन और सूचना प्रणाली प्रबंधन करता है। 




Minister of Railways Shri Suresh Prabhakar Prabhu formally launches NIVARAN portal 

Minister of Railways Shri Suresh Prabhakar Prabhu in a programme held at Rail Bhawan formally launched NIVARAN portal, an online system for redressal of service related grievance of serving and former railway employees. 

The Application is developed by CRIS, the IT arm of Indian Railways, on the basis of process designed by Establishment directorate of Railway Board which deals with staff matters and technical guidance of Computerisation and Information System directorate. 

Read More.....

दिल्ली 2017 में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स की मेजबानी करेगा

दिल्ली 2017 में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स की मेजबानी करेगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने यह जानकारी दी। 

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की कार्यकारी समिति की मास्को में बैठक हुई थी जिसमें 2017 के आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स की मेजबानी भारत की राजधानी को सौंपने का फैसला किया गया। 

यह प्रतियोगिता अक्तूबर में होगी। इसके अलावा फरवरी 2017 में आईएसएसएफ विश्व कप सीरीज भी नयी दिल्ली में होगा।




Delhi to host ISSF World Cup finals in 2017

Delhi will host the ISSF World Cup finals in 2017, the National Rifle Association of India said. 

The International Shooting Sport Federation Executive Committee, which met in Moscow, made the decision to award the 2017 edition of the ISSF World Cup finals (Rifle/Pistol/Shotgun combined) to the Indian capital.


The event will be hosted in October. This is in addition to the ISSF World Cup series scheduled to be held in the capital in February 2017. 




















SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL 4.5 5 Yateendra sahu July 1, 2016 मराठी साहित्य के जाने माने विद्वान आर सी ढेरे का निधन महाराष्ट्र में लोक साहित्य और भक्ति परम्परा पर अपने व्यापक शोध के लिए पहचाने जा...


Related Post:

  • SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL
    गिटार वादक स्कॉटी मूरे का 84 की उम्र में निधन एलविस प्रेसली के साथ काम कर चुके रॉक गिटार वादक स्कॉट मूर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘वैराइटी’ पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ माह से मूर बीमार रहे थे। उनका निधन नैशविले स्थित अपने … Read More
  • Madhya Pradesh Police Recruitment : Subedar, Sub-Inspector and Platoon Commander
    Madhya Pradesh Government has released the Police Recruitment Test for Subedar, Sub-Inspector and Platoon Commander For Police H.Q., Home (Police) - 2016. Advertisement  //![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); //]]… Read More
  • SBI Special : Topic Cracker - RBI
    Read More
  • SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL
    अनिल कुंबले बने भारतीय टीम के मुख्य कोच  पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को एक साल के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है जिससे इस पद को लेकर पिछले लंबे समय से लगायी जा रही अटकलबाजियों पर भी विराम लग गया। इस 45 वर्षीय पू… Read More
  • COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM,2015 : FINAL RESULT
    SSC HAS RELEASED THE LIST OF THE CANDIDATES IN ROLL NO ORDER RECOMMENDED FOR APPOINTMENT FOR INTERVIEW POSTS OTHER THAN STATISTICAL INVESTIGATOR (LIST-I) , LIST OF THE CANDIDATES IN ROLL NO ORDER RECOMMENDED FOR APPOINTMENT FOR INTERVIEW POST OF ST… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment