SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL

June 23, 2016    


संजय मित्तल को जी. डी. बिरला पुरस्कार, 2015

कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में प्राध्यापक प्रोफेसर संजय मित्तल को यंत्र विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए घनश्यामदास बिड़ला (जी. डी. बिरला) पुरस्कार, 2015 प्रदान किया जाएगा। 

Sanjay Mittal will get G D Birla Award,2015

Sanjay Mittal, Professor in the Department of Aerospace Engineering of Indian Institute of Technology in Kanpur (IIT) will be awarded with the Ghanshyam Das Birla (G D Birla) award, 2015 for his significant contributions in the field of mechanics.


एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर बने धोनी

बीमा कंपनी एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की ।

Mahendra Singh Dhoni becomes brand ambassador of Exide Life Insurance 

Insurance Company Exide Life Insurance, announced Mahendra Singh Dhoni as its brand ambassador. 


एलआईसी के चेयरमैन एस के रॉय ने इस्तीफा दिया

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के चेयरमैन एस के राय ने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से करीब दो साल पहले इस्तीफा दे दिया। उनकी नियुक्ति पूर्व संप्रग सरकार ने की थी।

रॉय 1981 से एलआईसी से जुड़े थे और उन्होंने जून 2013 में चेयरमैन का पदभार संभाला था।



LIC chairman S K Roy resigns prematurely

State-run life insurance behemoth LIC chairman S K Roy, appointed by the previous UPA government, has resigned nearly two years ahead of completion of his five-year term.

Roy, who has been with LIC since 1981, took charge as chairman in June 2013.


कैबिनेट ने कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहनों को मंजूरी दी

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार सृजित करने के लिए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहनों को मंजूरी दी है। यह वस्त्र और परिधान क्षेत्र में रोजगार सृजन तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा घोषि‍त विशेष पैकेज में शामिल विभिन्न उपायों में से एक है।



Cabinet approves special package for employment generation and promotion of exports in Textile and Apparel sector 

The Union Cabinet under the Chairmanship of Prime Minister Shri Narendra Modi has given approval for a special package for employment generation and promotion of exports in Textile and Apparel sector.

The move comes in the backdrop of the package of reforms announced by the Government for generation of one crore jobs in the textile and apparel industry over next 3 years. 


























SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL 4.5 5 Yateendra sahu June 23, 2016 संजय मित्तल को जी. डी. बिरला पुरस्कार, 2015 कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में प्राध्...


Load comments

No comments:

Post a Comment