SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL

June 21, 2016    




मोदी ने 2 योग पुरस्कारों की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस खास दिन पर दिए जाने वाले दो योग पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें एक राष्ट्रीय एवं दूसरा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है।

इन पुरस्कारों को अंतर्राष्ट्रीय योग पुरस्कार और राष्ट्रीय योग पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा।



Modi announces 2 yoga awards

Prime Minister Narendra Modi announced two yoga awards - one international and another national - to be given away on the occasion of International Yoga Day.

These awards will be called International Yoga Award and National Yoga Award.

नयी चीनी प्रणाली ने विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया

चीन की एक नयी कंप्यूटर प्रणाली ने विश्व के सबसे शक्तिशाली सुरपकंप्यूटरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है । यह प्रणाली प्रति सेकंड 93 क्वाड्रिलियन गणना कर सकती है ।

सनवे ताइहुलाइट नाम का यह कंप्यूटर नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ पैरलल कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआरसीपीसी) ने विकसित किया है । इसे पूरी तरह से चीन में निर्मित और डिजाइन किए गए प्रोसेसरों से बनाया गया है ।



New Chinese system named world's top supercomputer

A new Chinese computer system that can make 93 quadrillions calculations per second has claimed the top spot on the list of the world’s most powerful supercomputers.

The computer called Sunway TaihuLight developed by the National Research Centre of Parallel Computer Engineering and Technology (NRCPC) is built entirely using processors designed and made in China.


























SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL 4.5 5 Yateendra sahu June 21, 2016 मोदी ने 2 योग पुरस्कारों की घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस खास दिन पर दिए जान...


Load comments

No comments:

Post a Comment