डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 20-11-2015

November 20, 2015    


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 20-11-2015
प्र.1. भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(1) न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर

(2) न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू

(3) न्यायमूर्ति वी. सुब्रमण्यम

(4) न्यायमूर्ति आर.टी. राव

(5) न्यायमूर्ति पी.वी राव

उत्तर: (1) न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर

प्र.2. फोर्ब्स पत्रिका की अमेरिका में 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में भारतीय मूल के कितने उद्योगपति शामिल हैं?

(1) पांच

(2) दो

(3) तीन

(4) दस

(5) ग्यारह

उत्तर: (2) दो

प्र.3. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेमोरियल पुरस्कार 2015 के लिए नामित किया गया है?

(1) विद्या बालन

(2) माधुरी दीक्षित

(3) दीपिका पादुकोण

(4) करीना कपूर

(5) जूही चावला

उत्तर: (5) जूही चावला

प्र.4. किस देश ने पानी से संबंधित परियोजनाओं के लिए घाना की सरकार को 1.25 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है?

(1) चीन

(2) भारत

(3) फ्रांस

(4) जर्मनी

(5) रूस

उत्तर: (1) चीन

प्र.5. भारतीय पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान पी.आर. श्रीजेश को किस खेल परिषद ने तिरुवनंतपुरम में वर्ष 2014-15 के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल जी.वी. राजा अवार्ड से सम्मानित किया है?

(1) तमिलनाडु खेल परिषद

(2) केरल खेल परिषद

(3) महाराष्ट्र खेल परिषद

(4) गुजरात खेल परिषद

(5) सिक्किम खेल परिषद

उत्तर: (2) केरल खेल परिषद

प्र.6. हाल ही में टाटा स्टील ने किस राज्य में अपने एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना की है?

(1) असम

(2) राजस्थान

(3) ओडिशा

(4) केरल

(5) तमिलनाडु

उत्तर: (3) ओडिशा

प्र.7. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुरक्षा सहयोग पर भारत और _________ के बीच समझौता ज्ञापन के लिए अपनी पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी है।

(1) चीन

(2) ईरान

(3) बांग्लादेश

(4) जर्मनी

(5) कुवैत

उत्तर: (4) जर्मनी

प्र.8. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दोहरा कराधान टालने और आय पर कर मामले में वित्तीय चोरी रोकने के लिए भारत और __________ के बीच हुए समझौते में संशोधन के प्रोटोकोल को मंजूरी दे दी है।

(1) चीन

(2) ईरान

(3) बांग्लादेश

(4) जर्मनी

(5) कुवैत

उत्तर: (5) कुवैत

प्र.9. IBSA का विस्तार करें।

(1) India, Brazil, Seychelles and America 

(2) India, Brazil and South Africa 

(3) Indonesia, Brazil and South Africa

(4) Indonesia, Brazil and Afghanistan

(5) India, Bangladesh and Afghanistan

उत्तर: (2) India, Brazil and South Africa 

प्र.10. निम्न में से कौन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति का सदस्य बन गया है?

(1) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

(2) अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ

(3) विश्व स्क्वाश महासंघ

(4) विश्व बैडमिंटन महासंघ

(5) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ

उत्तर: (4) विश्व बैडमिंटन महासंघ


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 20-11-2015 4.5 5 Yateendra sahu November 20, 2015 डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 20-11-2015 प्र.1 . भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (1) न्यायमूर्ति तीर...


Related Post:

  • UPSI SPECIAL 2016 : GENERAL HINDI
    As the countdown has begun for UPSI 2016 and other competitive exams. Mahendra Guru is providing you with Tips and Tricks to crack subjects. For more videos on other topics stay connected to Mahendra Guru YouTube Channel. //![CDATA[ (adsbygo… Read More
  • SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL
    अमूल रियो ओलम्पिक के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करेगा प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने रियो :ब्राजील: 2016 के ओलम्पिक खेलों में भारतीय दल को प्रायोजित करने की घोषणा की है। ये खेल अगस्त में होने वाला है। गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ :जीसीएमएम… Read More
  • Know Your Organisation : AYUSH
    People are known by the work they do and such people make an Organisation. MG presents a brief review of Organisations across the globe with pin-point facts that shall benefit one and all. Click Here To (English) Download Click Here To (Hin… Read More
  • SPOTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL
    अमूल रियो ओलम्पिक के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करेगा प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने रियो :ब्राजील: 2016 के ओलम्पिक खेलों में भारतीय दल को प्रायोजित करने की घोषणा की है। ये खेल अगस्त में होने वाला है। गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ :जीसीएमए… Read More
  • LIVE PROBLEM SOLVING SESSION : EXCLUSIVELY FOR SBI PO 2016
    Dear Aspirants, It is high time we started watching the World with digital eyes.  Let us visualize beyond time and distance and imprint Mahendra's at each and every nook and corner of the World with the help of LIVE PSS. Days :&nb… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment