डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 18-11-2015

November 18, 2015    


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 18-11-2015

प्र.1. निम्न में से किसने कनाडा की सार्वजनिक क्षेत्र की पेंशन निवेश फर्म पीएसपी इन्वेस्टमेंट के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(1) एनपीसीआई

(2) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

(3) टाटा कम्युनिकेशंस

(4) ईपीएफओ

(5) सन फार्मास्युटिकल्स

उत्तर: (2) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

प्र.2. रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की खेल ईकाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

(1) एस. नरसिम्हन

(2) दीपक राव

(3) एन.के. वोहरा

(4) सुंदर रमन

(5) वी. वासुदेव

उत्तर: (4) सुंदर रमन

प्र.3. हाल ही में मिशेल जॉनसन ने संन्यास की घोषणा की। वह किस देश के तेज गेंदबाज हैं?

(1) न्यूजीलैंड

(2) दक्षिण अफ्रीका

(3) ऑस्ट्रेलिया

(4) वेस्ट इंडीज

(5) इंग्लैंड

उत्तर: (3) ऑस्ट्रेलिया

प्र.4. संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(1) सुहासिनी सक्सेना

(2) विजय राठौर

(3) सुधीर सिन्हा

(4) मो. यासिर अहमद

(5) सैयद अकबरुद्दीन

उत्तर: (5) सैयद अकबरुद्दीन

प्र.5. सिरिल वर्मा किस खेल से संबंधित हैं?

(1) टेबल टेनिस

(2) बैडमिंटन

(3) क्रिकेट

(4) कुश्ती

(5) मुक्केबाजी

उत्तर: (2) बैडमिंटन

प्र.6. किसको पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की ओर से ‘दयालु खिलाड़ी पुरस्कार’के लिए चयनित किया गया है?

(1) हिना सिद्धू

(2) युवराज सिंह

(3) मुरली कार्तिक

(4) कपिल देव

(5) एम.एस. धोनी

उत्तर: (3) मुरली कार्तिक

प्र.7. कौन से बैंक ने 45वां एस.एन. वोहरा का अखिल भारतीय गुरमीत मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 2015 जीता?

(1) पंजाब एंड सिंध बैंक

(2) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 

(3) पंजाब नैशनल बैंक

(4) भारतीय स्टेट बैंक

(5) कॉर्पोरेशन बैंक

उत्तर: (1) पंजाब एंड सिंध बैंक

प्र.8. फीफा ने भ्रष्टाचार के आरोप में नेपाल के फुटबॉल प्रमुख गणेश थापा पर कितने सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है?

(1) 2 साल

(2) 4 साल

(3) 7 साल

(4) 8 साल

(5) 10 साल

उत्तर: (5) 10 साल

प्र.9. हाल ही में के. शंकरन नायर का निधन हो गया। वह किस संगठन के पूर्व प्रमुख थे?

(1) एक्जिम बैंक

(2) ईपीएफओ

(3) रॉ

(4) एनपीसीआई

(5) एनटीपीसी

उत्तर: (3) रॉ


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 18-11-2015 4.5 5 Yateendra sahu November 18, 2015 डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 18-11-2015 प्र.1.  निम्न में से किसने कनाडा की सार्वजनिक क्षेत्र की पेंशन निवेश फर्म पीएसपी इन्वेस्ट...


Load comments

No comments:

Post a Comment