डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-11-2015

November 16, 2015    


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-11-2015

प्र.1. बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के वाइस चेयरमैन के रूप में निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं?

(1) डॉ. रघुराम राजन

(2) ई. श्रीधरन

(3) अरुण जेटली

(4) पी. चिदंबरम

(5) किरेन रिजिजू

उत्तर: (1) डॉ. रघुराम राजन

प्र.2. किस देश ने वर्ष 2015 का फीफा अंडर-17 विश्व कप जीता?

(1) केन्या

(2) नाइजीरिया

(3) भारत

(4) जर्मनी

(5) फ्रांस

उत्तर: (2) नाइजीरिया

प्र.3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(1) डॉ. वीरेंद्र नाथ

(2) सर बेनेगल रामा राव

(3) डॉ. ए. घोष

(4) डॉ. डी. सुब्बाराव

(5) सुबीर विट्ठल गोकर्ण

उत्तर: (5) सुबीर विट्ठल गोकर्ण

प्र.4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नैतिकता अधिकारी (लोकपाल) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(1) अर्पित राव

(2) सुजीत सिन्हा

(3) अजीत प्रकाश शाह

(4) विपिन पांडे

(5) समीर खान

उत्तर: (3) अजीत प्रकाश शाह

प्र.5. हाल ही में भारत द्वारा किस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया?

(1) इनसैट -3ए

(2) इनसैट -4बी

(3) जीसैट -15

(4) जीसैट -10

(5) जीसैट -5

उत्तर: (3) जीसैट-15

प्र.6. किस राज्य सरकार ने सऊदी अरब की मीडिया व्यक्तित्व समीरा अजीज को मौलाना अबुल कलाम आजाद विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया?

(1) उत्तर प्रदेश

(2) तेलंगाना

(3) आंध्र प्रदेश

(4) महाराष्ट्र

(5) गुजरात

उत्तर: (2) तेलंगाना

प्र.7. अब्राहम एम. केइता को वर्ष 2015 के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह किस देश के हैं?

(1) इंडोनेशिया

(2) मिस्र

(3) लाइबेरिया

(4) केन्या

(5) नाइजीरिया

उत्तर: (3) लाइबेरिया

प्र.8. जापान के पहले जेट यात्री विमान का नाम बताईए?

(1) जापान रीजनल जेट

(2) मित्शुबीशी एयरक्राफ्ट जेट

(3) मित्शुबीशी पैसेन्जर जेट

(4) जापान पैसेन्जर जेट

(5) मित्शुबीशी रीजनल जेट

उत्तर: (5) मित्शुबीशी रीजनल जेट

प्र.9. हाल ही में केंद्र सरकार ने असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में स्थित ग्रामीण सड़कों की बेहतरी का काम जारी रखने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ ________ अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।।

(1) 150 मिलियन

(2) 273 मिलियन

(3) 210 मिलियन

(4) 385 मिलियन

(5) 500 मिलियन

उत्तर: (2) 273 मिलियन

प्र.10. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा राष्ट्र को समर्पित लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान का नाम बताईए?

(1) पी8आई

(2) टी2ए

(3) बी8पी

(4) जेड9ए

(5) क्यू3एच

उत्तर: (1) पी8आई


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-11-2015 4.5 5 Yateendra sahu November 16, 2015 डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-11-2015 प्र.1.  बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के वाइस चेयरमैन के रूप में निर्वाचित होने ...


Load comments

No comments:

Post a Comment