डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 14-10-2015

October 14, 2015    


प्र.1.  49वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में रजत पद जीतने वाली पहली भारतीय महिला बॉडी बिल्डर कौन बन गयी हैं?

(1) श्वेता राठौर

(2) विनीता सिंह

(3) समृद्धि सिंह

(4) रेणु वर्मा

(5) हरप्रीत कौर

उत्तर: (1) श्वेता राठौर 

प्र.2. वर्ष 2014 के जे.सी. डैनियल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(1) एन. श्रीकांत

(2) आई.वी. शशि

(3) अनुपम खेर

(4) अमिताभ बच्चन

(5) जेसी रॉबिन

उत्तर: (2) आई.वी. शशि

प्र.3. हाल ही में भारत सरकार ने स्लोवानिया की एक फर्म पिपिस्ट्रेल के साथ 194 माइक्रो-लाइट विमान 'वाइरस एफडब्ल्यू 80/100' खरीदने के लिए _______ के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। 

(1) 98.7 करोड़ रुपये

(2) 200 करोड़ रुपए

(3) 208.9 करोड़ रुपये

(4) 105.5 करोड़ रुपये

(5) 253.9 करोड़ रुपये

उत्तर: (4) 105.5 करोड़ रुपये

प्र.4. निम्न में से किसने बेघटन कप हॉकी टूर्नामेंट जीता?

(1) भारतीय स्टेट बैंक

(2) पीएनबी

(3) आईओसी

(4) आईओबी

(5) भारतीय रेल

उत्तर: (2) पीएनबी

प्र.5. किस बैंक ने 'मनी2 वर्ल्ड' सेवा शुरू की है?

(1) एचडीएफसी बैंक

(2) एसबीआई

(3) आईसीआईसीआई बैंक

(4) पीएनबी

(5) एक्सिस बैंक

उत्तर: (3) आईसीआईसीआई बैंक

प्र.6. किस वर्ष तक अफ्रीकी विकास बैंक अपने वार्षिक जलवायु वित्तपोषण को तीन गुना करेगा?

(1) 2017

(2) 2018

(3) 2019

(4) 2020

(5) 2022

उत्तर: (4) 2020

प्र.7. हाल ही में प्रक्षेपित लंबी दूरी की मिसाइल इमाद किस देश की है?

(1) ईरान

(2) इराक

(3) अफगानिस्तान

(4) पाकिस्तान

(5) बांग्लादेश

उत्तर: (1) ईरान

प्र.7. हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास संपन्न हुआ। उसका क्या नाम है?

(1) मैत्री अभ्यास-2015

(2) सहयोग अभ्यास-2015

(3) मित्र शक्ति-2015

(4) मैत्री शक्ति-2015

(5) इंडो-लंका अभ्यास-2015

उत्तर: (3) मित्र शक्ति-2015

प्र.9. “हैण्ड-इन-हैण्ड” किन दो देशों के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है?

(1) भारत और पाकिस्तान

(2) भारत और चीन

(3) चीन और श्रीलंका

(4) श्रीलंका और मालदीव

(5) भारत और मालदीव

उत्तर: (2) भारत और चीन

प्र.10. हाल ही में __________ से प्रभावित 20 देशों के वित्त मंत्रियों ने वी 20 समूह की शुरुआत की। 

(1) जलवायु परिवर्तन

(2) आतंकवाद

(3) गरीबी

(4) निरक्षरता

(5) इबोल

उत्तर: (1) जलवायु परिवर्तन


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 14-10-2015 4.5 5 Yateendra sahu October 14, 2015 प्र.1.   49वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में रजत पद जीतने वाली पहली भारतीय महिला बॉडी बिल्डर कौन बन गयी हैं? (1) श्वेता राठौर (2...


Related Post:

  • SSC : CGL Examination 2016 To Be Held Online
    The candidates may please refer to the Para No. 9, 9.1 and 9.2 (related to Scheme of Examination) of the Notice of Combined Graduate Level Examination, 2016 published on 13.02.2016 on Commission’s website as well as Employment News/Rozgar Samacha… Read More
  • OTLIGHT : SBI 2016 SPECIAL
    रिलायंस, एसबीआई ने शेयरधारक समझौता किया  रिलायंस इंडस्ट्रीज :आरआईएल: तथा प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक :एसबीआई: ने साझे में भुगतान बैंक शुरू करने के लिए शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आरआईएल ने 70 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी के साथ प… Read More
  • LIVE PROBLEM SOLVING SESSION : EXCLUSIVELY FOR SBI PO 2016
    Dear Aspirants, It is high time we started watching the World with digital eyes.  Let us visualize beyond time and distance and imprint Mahendra's at each and every nook and corner of the World with the help of LIVE PSS. Days :&nb… Read More
  • Exam Review of SBI - Probationary Officer - Prelims (First Shift ; 02-07-2016)
    Dear Aspirants SBI-CLERK-PRELIMS EXAM (First Shift, 04-06-2016) is over and the level of the paper was easy to moderate and pattern of the paper is being given below: 1. English (Difficult) – Total 30 Questions TOPIC No. of Questions … Read More
  • How Was Your SBI - Probationary Officer - Prelims - Exam (Morning Shift ; 02-07-2016)
    Dear Students, SBI - Clerk - Prelims - Exam 2016 commenced today and the first shift is over. Many of our students have appeared for the same and many more are get to appear. So do share your SBI - Clerk - Prelims - Exam experience and kindly … Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment