डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 10-10-2015

October 10, 2015    

प्र.1. निम्न में से किसने वर्ष 2015 का शांति पुरस्कार जीता?

(1) ट्यूनीशिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट 

(2) सीरिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट 

(3) बल्गेरिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट 

(4) अल्जीरिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट 

(5) जर्मनी की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट 

उत्तर: (1) ट्यूनीशिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट

प्र.2. किस भारतीय को सेशेल्स के लिए सांस्कृतिक राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(1) विश्वनाथन आनंद

(2) ए.आर. रहमान

(3) विराट कोहली

(4) अनुपम खेर

(5) फरहान अख्तर

उत्तर: (2) ए.आर. रहमान

प्र.3. उस भारतीय अमेरिकी का नाम बताईए जिसे वर्ष 2015 के सीएनएन के टॉप टेन हीरोज में शामिल किया गया है?

(1) वैभव राज

(2) आर.टी. सिन्हा

(3) भगवती अग्रवाल

(4) नैना बाजपेयी

(5) समीर खान

उत्तर: (3) भगवती अग्रवाल

प्र.4. किस बैंक ने मोबाइल भुगतान सेवा 'एम-वीज़ा' का शुभारंभ किया है?

(1) भारतीय स्टेट बैंक

(2) पीएनबी

(3) एचडीएफसी बैंक

(4) आईसीआईसीआई बैंक

(5) फेडरल बैंक

उत्तर: (4) आईसीआईसीआई बैंक

प्र.5. कितने भारतीय परिवारों को एशिया के 50 सर्वाधिक धनी परिवारों की फोर्ब्स एशिया की रैंकिंग में स्थान मिला है?

(1) 5

(2) 14

(3) 10

(4) 15

(5) 20

उत्तर: (2) 14

प्र.6. हाल ही में सिप्ला मेडप्रो (प्रा.) लिमिटेड ने ____________ में टीके उपलब्ध कराने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता किया है।

(1) दक्षिण अफ्रीका

(2) मिस्र

(3) ईरान

(4) इराक

(5) नेपाल

उत्तर: (1) दक्षिण अफ्रीका

प्र.7. किस तैराक ने दक्षिण कोरिया में छठे मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीते?

(1) जॉन मिशेल

(2) अल्बर्ट रॉन

(3) सुहास वर्मा

(4) निंग जेताओ 

(5) झी झू

उत्तर: (4) निंग जेताओ

प्र.8. __________ के क्षेत्र में पूर्णतः भारतीय तकनीक के साथ काम करने वाली भारतीय कंपनी नुआल्गी को मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज के क्लाइमेट कोलैब के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

(1) मैक्रो बायोटेक्नोलॉजी

(2) नैनो बायोटेक्नोलॉजी

(3) माइक्रो बायोटेक्नोलॉजी

(4) अल्ट्रा बायोटेक्नोलॉजी

(5) 2 और 3

उत्तर: (2) नैनो बायोटेक्नोलॉजी

प्र.9. गंगा नदी में रहने वाली संकटग्रस्त डॉल्फिनों के संरक्षण के लिए देश का पहला सामुदायिक रिजर्व ____________ में जल्दी ही स्थापित किया जाएगा।

(1) केरल

(2) तमिलनाडु

(3) महाराष्ट्र

(4) पश्चिम बंगाल

(5) सिक्किम

उत्तर: (4) पश्चिम बंगाल

प्र.10. हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(1) श्रेया घोषाल

(2) ए.आर. रहमान

(3) अनु मलिक

(4) कविता कृष्णमूर्ति

(5) राहुल देव बर्मन

उत्तर: (2) ए.आर. रहमान


डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 10-10-2015 4.5 5 Yateendra sahu October 10, 2015 प्र.1. निम्न में से किसने वर्ष 2015 का शांति पुरस्कार जीता? (1) ट्यूनीशिया की नेशनल डायलॉग क्वार्ट्रेट  (2) सीरिया की नेशनल डायलॉग क्वा...


Related Post:

  • English Language For CWE-PO/MT-V- Main Examination
    English Language For CWE-PO/MT-V- Main Examination  Q.1-10.In the following passage there are blanks each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each five words have been suggested, one of which fit… Read More
  • Computer Knowledge For CWE-PO/MT-V- Main Examination
    Computer Knowledge For CWE-PO/MT-V- Main Examination 1. What is the difference between a DVD and a DVD-R? (1) A DVD is for video and a DVD-R is for audio (2) A DVD can be erased, while a DVD-R cannot (3) A DVD is read-only, while data can be bur… Read More
  • D-BAT (DAILY BANKING AWARENESS TEST) : 16-10-2015
    D-BAT (DAILY BANKING AWARENESS TEST) : 16-10-2015 Q.1. Recently the Defence Minister Manohar Parrikar renamed the DRDO Missile Complex in _________ as “Dr. A.P.J. Abdul Kalam Missile Complex”. (1) Hyderabad (2) Pune (3) Kerala (4) Tamil Nadu&nb… Read More
  • डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-10-2015
    डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 16-10-2015 प्र.1. हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने _________ स्थित डीआरडीओ मिसाइल कांप्लेक्स का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मिसाइल कांप्लेक्स’कर दिया है। (1) हैदराबाद (2) पुणे (3) केरल (4) तम… Read More
  • Competition Booster For CWE-PO/MT-V- Main Examination (Part-2)
    Dear Students, As you know CWE-PO/MT-V Main Examination is on 31-10-2015. Seeing the need and importance of General Awareness subject, we are providing you with updated "Competition Booster (Part-2)" for your Mains Examinat… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment