डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 03-10-2015

October 3, 2015    

प्र.1. फिच रेटिंग्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का पूर्वानुमान क्या है?

(1) 7.5%
(2) 7.7%
(3) 6.9%
(4) 7.0%
(5) 6.8%

  

प्र.2. वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2015 में भारत का क्या स्थान है?

(1) 15वां
(2) 25वां
(3) 55वां
(4) 67वां
(5) 70वां

  


प्र.3. स्काई मस्टर क्या है?

(1) अमेरिका का मौसम संबंधी उपग्रह
(2) चीन का अंतरिक्ष शटल
(3) ऑस्ट्रेलिया का संचार उपग्रह
(4) जर्मनी का लड़ाकू विमान
(5) अमेरिका का लड़ाकू विमान

  


प्र.4. निम्न में से किसने 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?

(1) श्वेता सिंह
(2) रेणु शर्मा
(3) दीपिका पल्लीकल
(4) हीना सिंधू
(5) अंजलि भारद्वाज

  


प्र.5. एक भारतीय मूल के अमेरिकी एसोसिएट प्रोफेसर ____________  को 2015 मैक आर्थर "जीनियस ग्रांट" की 625,000 डॉलर की फेलोशिप मिली है।

(1) रिहान शाह
(2) वेणु गुप्ता
(3) स्वप्निल त्रिपाठी
(4) नितिन गौर
(5) कार्तिक चंद्रन

  


प्र.6. निम्नलिखित राज्यों में से कहां पर नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) ने अपनी पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना की स्थापना की है?

(1) केरल
(2) कर्नाटक
(3) तमिलनाडु
(4) सिक्किम
(5) उत्तर प्रदेश

  


प्र.7. निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसने एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (एनओएपीएस) का शुभारंभ किया है?

(1) शहरी विकास मंत्रालय
(2) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(3) संस्कृति मंत्रालय
(4) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(5) वित्त मंत्रालय

  


प्र.8. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट सीजन 2 का ब्रांड दूत किसे बनाया गया है?

(1) जॉन अब्राहम
(2) धनुष
(3) रजनीकांत
(4) रणबीर कपूर
(5) कमल हासन

  


प्र.9. FATCA का विस्तार करें।

(1) Financial Account Tax Compliance Act
(2) Foreign Account Trade Compliance Act
(3) Financial Account Trade Compliance Act
(4) Foreign Account Tax Capital Act
(5) Foreign Account Tax Compliance Act

      


प्र.10. अंतर्राष्ट्रीय निपटारा न्यायालय ने इसरो की वाणिज्यिक इकाई एण्ट्रिक्स पर कितना जुर्माना लगाया है?

(1) 562.5 मिलियन डॉलर
(2) 458.7 मिलियन डॉलर
(3) 339.2 मिलियन डॉलर
(4) 721.5 मिलियन डॉलर
(5) 753.5 मिलियन डॉलर

  



डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट): 03-10-2015 4.5 5 Yateendra sahu October 3, 2015 प्र.1. फिच रेटिंग्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का पूर्वानुमान क्या है? (1) 7.5% (2) 7.7% (3) 6.9% ...


Load comments

No comments:

Post a Comment