Top Headlines - 28.09.2015

September 28, 2015    


1. Singer-actress Jennifer Lopez has been named the first-ever global advocate for girls and women at the United Nations Foundation. The 46-year-old star will travel the globe in an attempt to highlight the plight of females struggling in war zones, refugee camps and even on the mean streets of her native New York.

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन में लड़कियों और महिलाओं के लिए पहली वैश्विक दूत बनाई गई हैं। 46 वर्षीय लोपेज दुनियाभर में यात्रा कर युद्ध क्षेत्रों, शरणार्थी शिविरों और अपने मूल स्थान न्यू यॉर्क की तंग गलियों में संघर्षरत महिलाओं की दुर्दशा पर प्रकाश डालने का प्रयास करेंगी।

2. China successfully launched a new model of carrier rocket Long March-11 for sending four micro satellites into space from the country's northwestern province. The rocket will mainly be used for launching micro-satellites. The successful launch of the rocket marked a major breakthrough for the nation in key technology for solid propellant rockets. The trip was the 211th mission for the Long March rocket family.

चीन ने देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत से अंतरिक्ष में चार सूक्ष्म उपग्रहों को भेजने के लिए मालवाहक रॉकेट लांग मार्च-11 के नये मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रॉकेट का इस्तेमाल मुख्यत: छोटे उपग्रहों को प्रक्षेपित करने में होगा। राकेट के सफल प्रक्षेपण ने ठोस प्रणोदक रॉकेटों के लिए अहम तकनीक में राष्ट्र की बड़ी सफलता को रेखांकित किया है। लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 211वां मिशन है।

3. The Ministry of External Affairs appointed new Indian envoys to Pakistan, China, the United Kingdom (UK) and the United Nations (UN) in a major reshuffle. Navtej Sarna will be the new High Commissioner to the United Kingdom. He succeeded Ranjan Mathai. Gautam Bambawale (India's Ambassador to Bhutan) will take over as High Commissioner to Pakistan. He succeeded T.C.A. Raghavan. Syed Akbaruddin will be the next Permanent Representative of India to the United Nations, New York. He will replace Asoke Mukerji. Vijay Gokhale (India's Ambassador to Germany) will be the Ambassador to China. He succeeded Ashok Kantha. Anil Wadhwa (Secretary (East)) will be the new Ambassador to Rome. Pankaj Saran will replace P.S. Raghavan as the Ambassador of Moscow. Harsh V. Shringla (Indian Ambassador to Bangkok) will serve as High Commissioner to Bangladesh. Sujan Chinoy (Indian Ambassador to Mexico) will now be the Ambassador to Japan and replace Deepa Wadhwa.

विदेश मंत्रालय ने शीर्ष स्तर में फेरबदल करते हुए पाकिस्तान, चीन, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत के नए दूत नियुक्त किए। नवतेज सरना यूनाइटेड किंगडम में नए भारतीय उच्चायुक्त के रूप में रंजन मथाई का स्थान लेंगे। गौतम बम्बावले (भूटान में भारत के राजदूत) पाकिस्तान में टी.सी.ए. राघवन के स्थान पर देश के नए उच्चायुक्त होंगे। सैयद अकबरूद्दीन संयुक्त राष्ट्, न्यूयॉर्क में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे। वह अशोक मुखर्जी का स्थान लेंगे। विजय गोखले (जर्मनी में भारत के राजदूत) को चीन में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया। वे अशोक कंठ का स्थान लेंगे। अनिल वाधवा (सचिव (पूर्व)) को रोम में भारतीय राजदूत बनाया गया। पंकज सरन मास्को में राजदूत के रूप में पी.एस. राघवन का स्थान लेंगे। हर्ष वी. श्रृंगला (बैंकाक में भारत के राजदूत) बांग्लादेश के उच्चायुक्त होंगे। सुजान चिनॉय (मैक्सिको में भारतीय राजदूत) दीपा वाधवा के स्थान पर जापान के राजदूत होंगे।

4. Australia's oldest cricketer Harold Stapleton, who represented Australian club New South Wales, died aged 100. An all-rounder, who played only one first-class match for NSW in 1941 before his career was cut short by the second World War.

आस्ट्रेलिया के सबसे वृद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हेरॉल्ड स्टाप्लेटॉन का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आस्ट्रेलियाई क्लब न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हरफनमौला हेरॉल्ड द्वितीय विश्व युद्ध के कारण असमय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 1941 में सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेल सके।

5. The 193 member states of the United Nations adopted new Sustainable Development Goals to replace the expiring Millennium Development Goals (MDGs) at UN Sustainable Development Summit in New York. 17 broad goals and 169 specific targets are there in Sustainable Development Goals (SDGs). The new goals primarily expect to reduce world poverty, improve health and education and quell climate change. SDGs are expected to be achieved by year 2030. They replaced the eight Millennium Development Goals adopted at a UN summit in 2000.

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य राष्ट्रों ने संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में आयोजित हुए सतत विकास सम्मेलन में नए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को अपना लिया है। इन नए लक्ष्यों को सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) के स्थान पर अपनाया गया है। अपनाए जाने वाले इन नए लक्ष्यों में 17 वृहद लक्ष्य तथा 169 सम्बन्धित लक्ष्य हैं। ये नए निर्धारित लक्ष्य मुख्यत: वैश्विक गरीबी को कम करने, स्वास्थ्य तथा शिक्षा सम्बन्धी स्थितियों में बेहतरी लाने तथा जलवायु परिवर्तन की गति को कम करने से सम्बन्धित हैं। इन लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इन लक्ष्यों को अपना कर संयुक्त राष्ट्र ने आठ सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों को समाप्त कर दिया है जिन्हें वर्ष 2000 में अपनाया गया था।

6. The Finance Ministry announced Minimum Alternate Tax (MAT) exemption to foreign companies with no permanent establishment (PE) in India with effect from assessment year 2001-02. This means companies not having a permanent establishment or place of business in India would not come under MAT with effect from April 2001. Apart from this, the MAT will also not apply on a foreign company belonging to a country having a Double Tax Avoidance Agreement (DTAA).

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने भारत में बिना किसी स्थायी स्थापना के कार्यरत विदेशी कम्पनियों को वर्ष 2001-02 से न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) में छूट देने की घोषणा की है। इस छूट की घोषणा का अर्थ हुआ कि भारत में संचालित ऐसी विदेशी कम्पनियाँ जो बिना किसी स्थायी स्थापना अथवा स्थल के अपना व्यवसाय कर रही हैं, वे अब अप्रैल 2001 से मैट की परिधि में नहीं आयेंगी। इसके अलावा उन कम्पनियों को भी मैट की परिधि से बाहर रखा जायेगा जिनके देशों की भारत सरकार के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) है।

7. Matthias Muller was appointed as the Chief Executive Officer of Volkswagen Group. He succeeded Martin Winterkorn who resigned following the revelation that the German carmaker manipulated US diesel car emissions tests.

मैथियास मुलर फॉक्सवैगन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए। मैथियास मुलर ने जर्मन कार कंपनी उत्सर्जन घोटाले में फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा देने वाले मार्टिन विंटरकोर्न का स्थान ग्रहण किया।

8. Government has decided to appoint NITI Aayog Vice-Chairman Arvind Panagariya as the Sherpa for G-20 talks, replacing Railway Minister Suresh Prabhu. The next G20 Leaders' Summit is scheduled on November 15-16 at Antalya in Turkey.

सरकार ने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु की जगह नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़ि‍या को जी-20 वार्ताओं के लिए शेरपा नियुक्त करने का निर्नय लिया है। जी-20 नेताओं की अगली बैठक तुर्की के अंतल्‍या शहर में 15-16 नवंबर को होगी।

9. Sourav Ganguly has been appointed as the President of Cricket Association of Bengal (CAB) succeeding Jagmohan Dalmiya as announced by West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. Jagmohan Dalmiya passed away recently. Sourav Ganguly is the former Indian cricket captain.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार सौरव गांगुली को जगमोहन डालमिया के स्थान पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जगमोहन डालमिया का हाल ही में निधन हो गया। सौरव गांगुली पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।

10. Union Finance Minister Arun Jaitley announced that government has set disbursement target for micro and marginal businesses under MUDRA scheme during the current fiscal at Rs. 1.22 lakh crore. MUDRA has been established as a subsidiary of SIDBI with an initial corpus of Rs. 5,000 crore to provide capital to all banks seeking refinancing of small business loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY). PMMY loans fall into three categories – Shishu (up to Rs. 50,000), Kishore (Rs. 50,000-Rs. 5 lakh) and Tarun (Rs. 5-10 lakh).

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सूक्ष्म तथा सीमांत व्यवसायियों को 1.22 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत संकल्पित मुद्रा नामक संकल्पना को 5,000 करोड़ रुपए की प्रारंभिक पूँजी के साथ सिडबी का सहयोगी बनाया गया है। पीएमएमवाई के तहत प्रदत्त ऋणों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है – शिशु (रु. 50,000 तक), किशोर (50,000 से 5 लाख रुपए तक) तथा तरुण (5 लाख से 10 लाख रुपए तक)। 

11. The 9th Regional Pravasi Bharatiya Diwas (RPBD) will be held at Los Angeles, California, USA from 14 November to 15 November 2015. The Theme of 9th RPBD will be – The Indian Diaspora: Defining a New Paradigm in India-US Relationship.

9वां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस (आरपीबीडी) 14 नवंबर से 15 नवंबर 2015 के बीच अमेरिका, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। 9वें आरपीबीडी का विषय होगा – द इंडियन डायस्पोरा: डिफाइनिंग ए न्यू पेरेडिग्म इन इंडिया-यूएस रिलेशनशिप।

12. Senior RJD leader Abdul Bari Siddiqui has been elected as President of Bihar Cricket Association (BCA) after an election held as per directions of the Supreme Court. Siddiqui defeated Vinod Kumar, a former president of BCA, by a margin of 30 votes..

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आयोजित चुनाव में वरिष्ठ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। सिद्दीकी ने 30 मतों के अंतर से बीसीए के एक पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार को पराजित किया।





Top Headlines - 28.09.2015 4.5 5 Yateendra sahu September 28, 2015 1. Singer-actress Jennifer Lopez has been named the first-ever global advocate for girls and women at the United Nations Foundation. The 46...


Load comments

No comments:

Post a Comment