निर्देश (1 – 5) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में रिक्त स्थान छुटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से काई एक उस रिक्त स्थानपर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञातकर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए| दिए गए शब्दों में सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
प्र.1. यदि आप आधुनिक हिंदी -------- की प्रगति से तनिक-सा भी --------- रखते हैं, तब आपने अनेकों बार पढ़ा या सुना होगा कि हिंदी आश्चर्यजनक उन्नति कर रही है।
(1) संस्कृति, एहसास
(2) परंपरा, व्यवहार
(3) साहित्य, परिचय
(4) साहित्य, व्यवहार
(5) संस्कार, उपकार
उत्तरः (3) साहित्य, परिचय
प्र.2. जिन लोगों के ---------- में अनुभूति की गहराई एवं -------- के लिए स्थान नहीं है, उनका यहाँ छाया जीवन भी कच्चा और छिछला ही हो सकता है।
(1) जीवन, विशालता
(2) ज्ञान, विद्वता
(3) रचना, संस्कृति
(4) व्यवहार, ऊँचाई
(5) रचना, ऊँचाई
उत्तरः (1) जीवन, विशालता
प्र.3. मैं आधुनिक जीवन की ----- समस्या की उस परिभाषा तक लगभग पहुँच गया हूँ जिसका हल किए बिना हमारा भविष्य -------- है।
(1) सतही, उज्जवल
(2) गंभीर, अंधकारमय
(3) कठिन, सुंदर
(4) मौलिक, अंधकारमय
(5) गंभीर, सुंदर
उत्तरः (4) मौलिक, अंधकारमय
प्र.4. जहाँ एक ओर विज्ञापन प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में ------ की जरूरत होती है, वहाँ दूसरी ओर बड़ी ग्राहक संख्या के साथ-साथ विज्ञापन का ------ भी अधिक हो जाता है।
(1) लेखकों, आकार
(2) ग्राहकों, महत्व
(3) विक्रेताओं, प्रचार
(4) छात्रों, आकर्षण
(5) धन, प्रसार
उत्तरः (2) ग्राहकों, महत्व
प्र.5. स्वस्थ संस्कृति में हम नागरिक को ------------- छोड़कर आशा कर सकते हैं कि उसकी --------- से ही उसकी संस्कृति उत्पन्न और नियमित होगी।
(1) बेकार, उपस्थिति
(2) विद्यालय, पढ़ाई
(3) स्वतंत्र, परिस्थिति
(4) अकेला, देखरेख
(5) सावधान, परिस्थिति
उत्तरः (3) स्वतंत्र, परिस्थिति
निर्देश (6-10): नीचे (A), (B), (C), (D), (E) और (F) में छः वाक्य दिए गए हैं| D को पहला वाक्य रखते हुए बाकी पाँच वाक्यों को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए कि छः वाक्यों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए| फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
(A) वैश्विक दिग्विस्तार को सूर्य-केन्द्रित परिदृश्य में भी देखा जा सकता है और दूसरी ओर इस वृहत्तर विस्तार के किसी दूसरे केन्द्र की अवधारणा की जा सकती है।
(B) ठीक उसी प्रकार पौराणिक अथवा मिथकीय दिग्विस्तार के बारे में भी कहा जा सकता है।
(C) यहाँ भी देखनेवाली एक चेतना केन्द्र में है।
(D) विज्ञान के दिग्विस्तार को हम कई तरह से देख सकते हैं और वैज्ञानिक आवश्यकतानुसार ऐसा करते भी हैं।
(E) अथवा ऐसा भी हो सकता है कि एक बहुकेन्द्रिक विस्तार की बात की जाए।
(F) लेकिन ‘किसके केन्द्र में? इसके एक से अधिक उत्तर हैं-इसके बावजूद कि एक सामान्य उत्तर हर हालत में बना रहता है कि ‘मैं दिग्विस्तार के केन्द्र में हूँ’ अथवा ‘दिग्विस्तार वह है जिसके केन्द्र में मैं हूँ।’’
प्र.6. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘पहला’’ वाक्य होगा?
(1) F (2) D (3) B (4) A (5) E
उत्तरः (2)
प्र.7. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘तीसरा’’ वाक्य होगा?
(1) C (2) B (3) E (4) D (5) A
उत्तरः (3)
प्र.8. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘अंतिम’’ वाक्य होगा?
(1) A (2) C (3) B (4) D (5) F
उत्तरः (5)
प्र.9. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘पाँचवा’’ वाक्य होगा?
(1) C (2) F (3) E (4) B (5) A
उत्तरः (1)
प्र.10. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘चैथा’’ वाक्य होगा?
(1) A (2) E (3) B (4) B (5) C
उत्तरः (3)
प्र.1. यदि आप आधुनिक हिंदी -------- की प्रगति से तनिक-सा भी --------- रखते हैं, तब आपने अनेकों बार पढ़ा या सुना होगा कि हिंदी आश्चर्यजनक उन्नति कर रही है।
(1) संस्कृति, एहसास
(2) परंपरा, व्यवहार
(3) साहित्य, परिचय
(4) साहित्य, व्यवहार
(5) संस्कार, उपकार
उत्तरः (3) साहित्य, परिचय
प्र.2. जिन लोगों के ---------- में अनुभूति की गहराई एवं -------- के लिए स्थान नहीं है, उनका यहाँ छाया जीवन भी कच्चा और छिछला ही हो सकता है।
(1) जीवन, विशालता
(2) ज्ञान, विद्वता
(3) रचना, संस्कृति
(4) व्यवहार, ऊँचाई
(5) रचना, ऊँचाई
उत्तरः (1) जीवन, विशालता
प्र.3. मैं आधुनिक जीवन की ----- समस्या की उस परिभाषा तक लगभग पहुँच गया हूँ जिसका हल किए बिना हमारा भविष्य -------- है।
(1) सतही, उज्जवल
(2) गंभीर, अंधकारमय
(3) कठिन, सुंदर
(4) मौलिक, अंधकारमय
(5) गंभीर, सुंदर
उत्तरः (4) मौलिक, अंधकारमय
प्र.4. जहाँ एक ओर विज्ञापन प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में ------ की जरूरत होती है, वहाँ दूसरी ओर बड़ी ग्राहक संख्या के साथ-साथ विज्ञापन का ------ भी अधिक हो जाता है।
(1) लेखकों, आकार
(2) ग्राहकों, महत्व
(3) विक्रेताओं, प्रचार
(4) छात्रों, आकर्षण
(5) धन, प्रसार
उत्तरः (2) ग्राहकों, महत्व
प्र.5. स्वस्थ संस्कृति में हम नागरिक को ------------- छोड़कर आशा कर सकते हैं कि उसकी --------- से ही उसकी संस्कृति उत्पन्न और नियमित होगी।
(1) बेकार, उपस्थिति
(2) विद्यालय, पढ़ाई
(3) स्वतंत्र, परिस्थिति
(4) अकेला, देखरेख
(5) सावधान, परिस्थिति
उत्तरः (3) स्वतंत्र, परिस्थिति
निर्देश (6-10): नीचे (A), (B), (C), (D), (E) और (F) में छः वाक्य दिए गए हैं| D को पहला वाक्य रखते हुए बाकी पाँच वाक्यों को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए कि छः वाक्यों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए| फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
(A) वैश्विक दिग्विस्तार को सूर्य-केन्द्रित परिदृश्य में भी देखा जा सकता है और दूसरी ओर इस वृहत्तर विस्तार के किसी दूसरे केन्द्र की अवधारणा की जा सकती है।
(B) ठीक उसी प्रकार पौराणिक अथवा मिथकीय दिग्विस्तार के बारे में भी कहा जा सकता है।
(C) यहाँ भी देखनेवाली एक चेतना केन्द्र में है।
(D) विज्ञान के दिग्विस्तार को हम कई तरह से देख सकते हैं और वैज्ञानिक आवश्यकतानुसार ऐसा करते भी हैं।
(E) अथवा ऐसा भी हो सकता है कि एक बहुकेन्द्रिक विस्तार की बात की जाए।
(F) लेकिन ‘किसके केन्द्र में? इसके एक से अधिक उत्तर हैं-इसके बावजूद कि एक सामान्य उत्तर हर हालत में बना रहता है कि ‘मैं दिग्विस्तार के केन्द्र में हूँ’ अथवा ‘दिग्विस्तार वह है जिसके केन्द्र में मैं हूँ।’’
प्र.6. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘पहला’’ वाक्य होगा?
(1) F (2) D (3) B (4) A (5) E
उत्तरः (2)
प्र.7. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘तीसरा’’ वाक्य होगा?
(1) C (2) B (3) E (4) D (5) A
उत्तरः (3)
प्र.8. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘अंतिम’’ वाक्य होगा?
(1) A (2) C (3) B (4) D (5) F
उत्तरः (5)
प्र.9. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘पाँचवा’’ वाक्य होगा?
(1) C (2) F (3) E (4) B (5) A
उत्तरः (1)
प्र.10. निम्न में से कौन सा वाक्य पुनर्वयवस्था के बाद ‘‘चैथा’’ वाक्य होगा?
(1) A (2) E (3) B (4) B (5) C
उत्तरः (3)
सही पुनर्वयवस्था है- (D);(A);(E);(B);(C);(F)
No comments:
Post a Comment