Current Affairs Updates for 8th July 2015 in Hindi & English Language

July 8, 2015    

USA clinched FIFA Women's World Cup 2015

USA wins FIFA Women's World Cup third time by defeating Japan in final at Vancouver,Canada with score of 5-2.It was the first time  where wining team was USA since 1999.England defeated Germany to fetch the third place by scoring 1-0.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने तीसरी बार फीफा महिला विश्व कप जापान को धवस्त कर फाइनल मे वैंकूवर , कनाडा में  ५-२ के अंतराल से जीत हासिल की। १९९९  के बाद यह इनकी पहली जीत है फीफा महिला विश्व कप में और साथ ही इंग्लैंड ने जर्मनी को १-० के अंतराल से हराकर अपने लिए तीसरा स्थान सुनक्श्चित किया।

Prime Minister On Tour for Central Asia & Russia & to attend BRICS & SCO

Prime Minister Narendra Modi has went on the tour of six countries  and He is going to attend BRICS Summit in Russia  & Shanghai Co-operation Organisation (SCO). He will visit five Central Asian Nations - Uzbekistan, Kazakhstan, Turkmenistan, Kyrgyzstan and Tajikistan to strengthen the strategic relations and eregy co-operation.He is scheduled to travel from July 6 to 13 to five Central Asian Nations and Russia where he will attend the summits of BRICS and SCO.In his first visit,He reached Uzbekistan.He talks with Uzbekistan President Islam Karimov on key bilateral and regional issues including the situation in Afghanistan. India and Uzbekistan signed 3 pacts to boost cooperation between their foreign offices and in the field of culture and tourism.

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह अपने छः देशों की यात्रा पर रवाना हुए और इसमें ब्रिक्स समिट जो की रूस में  है और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) भी शामिल है। वो इस दौरान मध्य एशिया के पांच देशो का दौरा करेंगे जिसमें शामिल है -उज़बेकिस्तान,  कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान तथा तजाकिस्तान,जहा वो सामरिक संबंधों और ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने के लिए  अपने विचार रखेंगे।वह 6 से 13 जुलाई की यात्रा में पाँच मध्य एशिया देशों के साथ ही रूस की भी यात्रा करेंगे जहां उन्हें ब्रिक्स और एससीओ में शामिल होना है।यात्रा के पहले दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उजबेकिस्तान पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव से अफगानिस्तान की स्थिति सहित प्रमुख द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। भारत और उजबेकिस्‍तान ने आपसी सहयोग के 3 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें विदेश कार्यालय, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौते शामिल हैं।

First Bank to Launch MUDRA Card 

Corporation Bank launches the "MUDRA Card" for small entrepreneurs under PMMY( Pradhan Mantri Mudra Yojana ) to provides loans at affordable credit upto ten lakh and has become the first bank to lauch the MUDRA Card. Earlier Hasmukh Adhia, secretary , department of financial services union ministry of finance launched the first MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency) card under the Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY).It is based on RuPay Platform.
कारपोरेशन बैंक ने मुद्रा कार्ड लांच किया है छोटे उद्यमियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत जिस से की वो दस लाख रुपये तक की राशि ऋण के तोर पर आसान लागत पर उपलभ्द कर सकेगी तथा इस सुविधा को प्रदान  कर ये पहला बैंक बैंक बन गया है,जिसने ये सुरुवात की है।   सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, केंद्रीय वित्त मंत्रालय हसमुख अधिया ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के  तहत पहले मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलेपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) कार्ड को लांच किया।यह मुद्रा कार्ड रूपे मंच पर आधारित है।

Lewis Hamilton Wins Formula 1 British Grand Prix  Silverstone 2015

Lewis Hamilton the Mercedes driver from the Britain clinched the trophy of Formula 1 British Grand Prix  second consecutive time held at the Silverstone Circuit in Northamptonshire, England.While His Teammate Nico Rosberg ranked second, Ferrari driver Sebastian Vettel save his third position.
लुईस हैमिल्टन जो की  मर्सिडीज ड्राइवर है तथा  ब्रिटेन के निवासी है ने फॉर्मूला 1 ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स का ख़िताब अपने नाम लगातार दूसरी बार  किया  जो कि  नॉर्थम्प्टनशायर, इंग्लैंड में सिल्वरस्टोन सर्किट में आयोजित हुआ था।  निको रोजबर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  फरारी के सबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे।

RBI prohibited FDI in manufacturing of tobacco products

Reserve Bank has said that Foreign Direct Investment in manufacturing of tobacco products is prohibited, though activities such as retail and wholesale trading fall under the sectoral restrictions.

 भारतीय रिजर्व बैंक ने तंबाकू उत्पादों के विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रतिबंधित कर दिया है।

In SBA Ratings Hyderabad House, Vigyan Bhawan and Jawaharlal Nehru Bhawan on topped

In Swachh Bharat Abhiyan (SBA) Ratings Hyderabad House, Vigyan Bhawan and Jawaharlal Nehru Bhawan has topped on the list of 49 govt. buildings(included Rashtrapati Bhavan)where 20 marks for each while Rashtrapati Bhavan & South Blocked at 4th & 6th with 14 points each survey conducted by Central Public Works Department(CPWD).
हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन का नाम स्‍वच्‍छ भारत अभियान (एसबीए) रेटिंग में शीर्ष पर है। जिसमें राष्‍ट्रपति भवन सहित अन्‍य 49 सरकारी इमारतों को स्‍वच्‍छता के मामले में हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन ने पीछे छोड़ दिया है। यह तीनों इमारतें 20 अंकों के साथ संयुक्‍तरूप से पहले स्‍थान पर हैं। राष्‍ट्रपति भवन और साउथ ब्‍लॉक दोनों 14-14 अंक के साथ संयुक्‍त रूप से छठवें स्‍थान पर हैं। यह सर्वेक्षण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा आयोजित किया गया था।

China’s “Internet Plus” action plan

China's “Internet Plus” scheme, to integrate the Internet with traditional industries, fuel economic growth, integrate mobile Internet, cloud computing, big data with modern manufacturing, to encourage the healthy development of e-commerce, industrial networks, Internet banking and to help Internet companies increase their international presence.

चीन ने परंपरागत उद्योग के साथ इंटरनेट को जोडऩे और आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए ‘इंटरनेट प्लस’ योजना पेश की। चीन का ‘इंटरनेट प्लस’ कार्य मसौदा ई-वाणिज्य के विकास, औद्योगिक नेटवर्क, इंटरनेट बैंकिंग को प्रोत्साहित करने और इंटरनेट कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोबाइल इंटरनेट, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा को आधुनिक विनिर्माण के साथ जोड़ेगा।

This entry passed through the Full-Text RSS service - if this is your content and you're reading it on someone else's site, please read the FAQ at http://ift.tt/jcXqJW.



Current Affairs Updates for 8th July 2015 in Hindi & English Language 4.5 5 Yateendra sahu July 8, 2015 USA clinched FIFA Women's World Cup 2015 USA wins FIFA Women's World Cup third time by defeating Japan in final at Vancouver,Cana...


Load comments

No comments:

Post a Comment