Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 2nd October 2018

October 2, 2018    

Dear Aspirants,





Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र–L, M, N, O, P, Q, R और S एक वृत में एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं. तीन मित्रों का मुख केंद्र से विपरीत ओर है आर अन्य पांच मित्रों का मुख केंद्र की ओर है. M, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, S के निकट नहीं है. N, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, और O, L के दायें से त्तीसरे स्थान पर बैठा है और इन तीन मित्रों में से एक का मुख वृत के केंद्र से विपरीत ओर है. S और P के म्मध्य दो मित्र बैठे हैं और दो Q और P की मध्य बैठे हैं. N, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसका मुख वृत के केंद्र की ओर है. P, Q और N के विपरीत नहीं है. M का मुख केंद्र की ओर है.

Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख है?
(a) Q
(b) O
(c) P
(d)M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. P के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) Q
(c) M
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. R के संदर्भ में घडी की सुई की दिशा में गिनने पर R और N के मध्य कौन बैठा है?
(a) P
(b) L
(c) F
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. R के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) S
(c) M or Q
(d) O or M                 
(e) S or O 

Q5. O की ओर से घडी की सुई की विपरीत दिशा में गिनने पर S और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T और U छ: मित्रों में प्रत्येक का भार अलग-अलग है. R का भार T से अधिक है लेकिन U से कम है. Q का भार केवल P से कम है. T का भार सबसे कम नहीं है. T का भार 50 कि.ग्रा है. वह व्यक्ति जो तीसरा सबसे भारी है उसका भार 63 कि.ग्रा है.

Q6. निम्नलिखित में से किसका भार संभवत: 49 कि.ग्रा हो सकता है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) R
(e) U

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा भार R का संभावित भार दर्शाता है?
(a) 65 कि.ग्रा
(b) 48 कि.ग्रा
(c) 67 कि.ग्रा
(d) 61 कि.ग्रा
(e) 63 कि.ग्रा

Q8. बिंदु R, बिंदु A के 10मी उत्तर में है. बिंदु K, बिंदु R और बिंदु A के ठीक मध्य में है. बिंदु N, बिंदु A के 7 मीटर पूर्व में है. बिंदु M, बिंदु K के 7मी पूर्व में है. बिंदु S बिंदु M के 6 मी उत्तर में है. बिंदु S, बिंदु R के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) उत्तर

Q9. एक कक्षा में विद्यार्थी M, N, O, P, Q और R छ: शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. O,  को चौथा स्थान प्राप्त नहीं हुआ है. M का स्थान R से ऊपर है लेकिन O और N से नीचे है. इन छ: शीर्ष स्थान धारकों में केवल चार विद्यार्थियों की रैंक P से नीचे हैं और पांच विद्यार्थी जिनकी रैंक Q से अधिक है, कक्षा में पांचवे स्थान पर किसकी रैंक है? 
(a) R 
(b) O 
(c) Q 
(d)N
(d) इनमें से कोई नहीं 

Q10. एक महिला की ओर इशारा करते हुए आदर्श ने कहा कि “ वह मेरे पैत्रिक दादा के इकलौते पुत्र की इकलौती बहना है” तो वह महिला आदर्श से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्र
(c) माँ
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु M, बिंदु N के 10मी दक्षिण में है. बिंदु O, बिंदु m के 3मी पूर्व में है. बिंदु P, बिंदु O के 5मी दक्षिण में है. बिंदु Q, बिंदु P के 6मी पश्चिम में है. बिंदु R, बिंदु Q के 10मी उत्तर में है. बिंदु S, बिंदु R के 6मी पूर्व में है. बिंदु T, बिंदु S के 5मी उत्तर में है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा R के संदर्भ में बिंदु O का स्थान दर्शाता है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व

Q12. बिंदु N, बिंदु T से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मीटर दक्षिण
(b) 3 मीटर पूर्व
(c) √34 मीटर पश्चिम
(d) 3 मीटर पश्चिम
(e) 5 मीटर उत्तर

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q कि बहन है’.
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’.
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’.

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि B, C का दादा है?
(a) B + T – C
(b) B ÷ T – C 
(c) B × T + C
(d) B ÷ T + C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि Y, Z का भतीजा/भांजा है?
(a) Y ÷ T – Z 
(b) Z ÷ T – Y 
(c) Z × T + Y × J
(d) Z ÷ T – Y ÷ J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि ‘A × D’ का अर्थ ‘A, D की बहन है’, ‘A + D’ का ‘D, A की पुत्री है और ‘A ÷ D’ का अर्थ ‘A, D की माँ है’, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण यह दर्शत है कि U, V की आंटी है?
(a) V + L × U
(b) V ÷ L + U
(c) L × U ÷ V
(d) U × L ÷ V
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(a)

S5. Ans.(d)


Solution (6-7):
P > Q > U(63) > R > T(50) > S

S6. Ans.(a)
Sol.

S7. Ans.(d)
Sol.

S8. Ans.(c)
Sol. Point S is in the north-east direction from Point R.
S9. Ans.(b)
Sol.
N > P > M > R > O > Q

S10. Ans.(e)

Directions (11-12):

S11. Ans.(a)
Sol.
S12. Ans.(d)
Sol.
Directions (13-15):
S13. Ans.(e)
Sol.
S14. Ans.(d)
Sol.


Let's block ads! (Why?)

Reasoning Quiz for IBPS CLERK Prelims: 2nd October 2018 4.5 5 Yateendra sahu October 2, 2018 Dear Aspirants, Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: आठ मित्र–L, M, N, ...


Related Post:

  • Modern Indian History : Expansion of East India Company in Bengal (part -2)
    Dear Readers, Many Questions are asked from "Modern History" in Competitive Exams, So Here, we present to you All important information. Watch and Learn.  ALL THE BEST - http://www.sscadda.com/2016/11/modern-indian-history-expan… Read More
  • English Word Power Quiz for Competitive Exams - Set 58
    sponsored links The science of biology studies Marble stones Plant life All living matter Only insects Urban life An ass, being the name of an animal, can also mean A jolly person A fat person A puzzle A foolish person A clever person Th… Read More
  • Computer Awareness Quiz for Bank Exams
    As you know Computer is a very important section to get a good score for Bank. Thus, we are sharing with you Computer questions for your better preparation which is very important and you can expect similar questions in the exam. With… Read More
  • Current Affairs quiz of 17-18 November 2016
    Dear Readers Examguruadda.in presents Current Affairs quiz of 17-18 November 2016 that cover important current affair events. Current Affairs quiz prepared according to the latest Bank, SSC and other competitive exam. … Read More
  • Questions Asked in IBPS PO Mains 2016
    Dear Readers, IBPS PO Mains examination 2016 clearly showed students that now the pattern and level of banking examination are changing and with it comes a need of practicing in the latest pattern.  With changes in examination there is a ne… Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment