Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 : 27th August

August 27, 2018    

Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL : 6th May 2018

Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. In ∆ABC, DE||AC. Where D and E are two points lying on AB and BC respectively. If AB =5 cm and AD = 3 cm, then BE : EC is./
∆ABC में, DE||AC, जहाँ D और E क्रमश: AB और BC पर दो बिंदु हैं। यदि AB = 5 सेमी और AD = 3 सेमी है, तो BE : EC है -
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 5 : 3
(d) 3 : 5

Q2. PT is a tangent to a circle with center O and radius 6 cm. If PT is 8 cm then length of OP is / 
PT केंद्र O और त्रिज्या 6 सेमी के साथ एक वृत्त की स्पर्श रेख है। यदि PT, 8 सेमी है, तो OP की लम्बाई ज्ञात कीजिए।  
(a) 10 cm / 10 सेमी
(b) 12 cm / 12 सेमी
(c) 16 cm / 16 सेमी
(d) 9 cm / 9 सेमी

Q3. Three medians AD, BE and CF of ∆ABC intersect at G; area of ∆ABC is 36 sq cm. Then the area of ∆CGE is /
 तीन माध्यिका AD, BE और CF, ∆ABC को G पर प्रतिच्छेद करते है; ∆ABC का क्षेत्रफल 36 वर्ग सेमी है। तो ∆CGE का क्षेत्रफल कितना है - 
(a) 12 sq cm / 12 वर्ग सेमी
(b) 6 sq cm / 6 वर्ग सेमी
(c) 9 sq cm / 9 वर्ग सेमी
(d) 18 sq cm / 18 वर्ग सेमी

Q4. AD is the Median of ∆ABC. If O is the centroid and AO = 10 cm then OD is / 
AD, ∆ABC की माध्यिका है। यदि O केन्द्रक है और AO = 10 सेमी है तो OD है - 
(a) 5 cm / 5 सेमी
(b) 20 cm / 20 सेमी
(c) 10 cm / 10 सेमी
(d) 30 cm / 30 सेमी

Q5. Incentre of ∆ABC is I. ∠ABC = 90° and ∠ACB = 70°. ∠BIC is? /  ∆ABC का अंत: केंद्र I है। ∠ABC = 90° और ∠ACB = 70° है। तो ∠BIC कितना होगा?
(a) 115°
(b) 100°
(c) 110°
(d) 105°

Q6. The length of the two adjacent sides of a rectangle inscribed in a circle are 5 cm and 12 cm respectively. Then the radius of the circle will be? /  
एक वृत्त में निहित एक आयत की दो आसन्न भुजाओं की लम्बाई क्रमश: 5 सेमी और 12 सेमी है। तो वृत्त की त्रिज्या कितनी होगी? 
 (a) 6 cm / 6 सेमी
(b) 6.5 cm / 6.5 सेमी
(c) 8 cm / 8 सेमी
(d) 8.5 cm / 8.5 सेमी

Q7. In an isosceles ∆ABC, AD is the median to the unequal side meeting BC at D. DP is the angle bisector of ∠ADB and PQ is drawn parallel to BC meeting AC at Q. Then the measure of ∠PDQ is? / समद्विबाहु ∆ABC में, AD असमान भुजा की माध्यिका है जो D पर BC से मिलती है। DP, ∠ADB का कोण द्विभाजक है और PQ को BC के सामानांतर बनाया जाता है जो Q पर AC से मिलता है। तो ∠PDQ का माप कितना है?
(a) 130°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 45°

Q8. The students in three classes are in the ratio 2 : 3 : 5. If 40 students are increased in each class, the ratio changes to 4 : 5 : 7 originally the total number of students was /
तीन कक्षा में विद्यार्थी 2 : 3 : 5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों की वृद्धि होत्ती हैं, तो अनुपात 4 : 5 : 7 में बदल जाता है विद्यार्थियों की आरंभिक संख्या कितनी थी -   
(a) 100
(b) 180
(c) 200
(d) 400

Q9. A number is increased by 20% and then it is decreased by 10%. Find the net increase or decrease percent. /
एक संख्या में 20% की वृद्धि होती है और फिर यह 10% घटती है। निवल वृद्धि या कमी प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 
(a) 10% increase / 10% वृद्धि
(b) 10% decrease / 10% कमी
(c) 8% increase / 8% वृद्धि
(d) 8% decrease / 8% कमी

Q10. A chord of length 16 cm is drawn in a circle of radius 10 cm. The distance of the chord from the centre of the circle is /
त्रिज्या 10 सेमी के एक वृत्त में 16 सेमी लम्बी एक जीवा बनाई जाती है। वृत्त के केंद्र से जीवा की दूरी कितनी है? 
(a) 8 cm / 8 सेमी
(b) 6 cm / 6 सेमी
(c) 4 cm / 4 सेमी
(d) 12 cm / 12 सेमी

Q11. If in ∆ABC, DE||BC, AB = 7.5 cm, BD = 6 cm and DE = 2 cm then the length of BC in cm is:/
यदि ∆ABC में, DE||BC, AB = 7.5 सेमी, BD = 6 सेमी और DE = 2 सेमी है तो, BC की लम्बाई सेमी में कितनी है -  
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 10.5

Q12. Suppose that the medians BD, CE and AF of a triangle ABC meet at G. Then AG : GF is /
मान लीजिए कि त्रिभुज ABC की माध्यिका BD, CE और AF, G पर मिलती है। तो AG : GF है - 
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 1 : 3
(d) 2 : 3

Q13. The diagonal of square is 4√2 cm. The diagonal of another square whose area is double that of first square is /
एक वर्ग के विकर्ण 4√2 सेमी है। अन्य वर्ग के विकर्ण जिसका क्षेत्रफल पहले वर्ग का दोगुना है -  
(a) 8√2 cm / 8√2  सेमी
(b) 16 cm / 16 सेमी
(c) √32 cm / √32 सेमी
(d) 8 cm / 8 सेमी

Q14. The ratio of circumradius and inradius of an equilateral triangle is
/ एक समबाहु त्रिभुज की परित्रिज्या और अंत: त्रिज्या का अनुपात है - 
(a) 1 : 2
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 3

Q15. AB is a diameter of the circle with centre O, CD is chord of the circle, If ∠BOC = 120°, then the value of ∠ADC is /
AB केंद्र O के साथ वृत्त का व्यास है, CD वृत्त की जीवा है, यदि ∠BOC = 120°, तो ∠ADC का मान कितना होगा - 
(a) 42°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 35°



- https://www.sscadda.com/2018/08/important-quant-questions.html
Important Quantitative Aptitude Questions For SSC CGL 2018 : 27th August 4.5 5 Yateendra sahu August 27, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are p...


Load comments

No comments:

Post a Comment