Economics Quiz for SSC CHSL 2017

December 12, 2017    

ssc-chsl-economics

Economics Questions for SSC CHSL 2017-18 Exam:

Dear Students, SSC will be conducted CHSL Exam from the 4th March to 26th March 2018. You can apply for CHSL till 12th December 2017. At Adda247, we are providing questions for General Awareness section. Today, in this quiz we shall study Economics Questions for CHSL Exam, Study and Score great marks in the Exam. We wish you all the very best for the exam.
प्रिय छात्रों, SSC CHSL परीक्षा  4 मार्च से 26 अप्रैल 2018 तक आयोजित कि जायेगी. आप 12 दिसंबर 2017 तक CHSL के लिए आवेदन कर सकते हैं. Adda247 पर, हम सामान्य जागरूकता अनुभाग के लिए प्रश्न प्रदान कर रहे हैं.आज, इस प्रश्नोत्तरी में हम CHSL परीक्षा, अध्ययन और स्कोर के लिए अर्थशास्त्र प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. परीक्षाओं के लिए हमारी ओर से शुभकामनाएं.
Q1. Union Cabinet has proposed to provide ‘Housing for All’ by the year–
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से साल से 'सभी के लिए आवास' प्रदान करने का प्रस्ताव रखा है.
(a) 2019
(b) 2022
(c) 2025
(d) 2030

Q2. India is not a member of –
भारत किसका सदस्य नहीं है?
(a) APTA (एपीटीए)
(b) MERCOSUR (मर्कोसुर)
(c) BIMSTEC (बिम्सटेक)
(d) SAFTA (सफ़टा)

Q3. ‘New silk route’ is a rail route which links China with the European Country–
'नया स्लिक रूट' एक रेल मार्ग है जो यूरोपीय देश के साथ जोड़ता है-
(a) France (फ्रांस)
(b) Italy  (इटली)
(c) Germany (जर्मनी) 
(d) None of the above (उपरोक्त में से कोई भी नहीं)

Q4. How many countries are members of Euro zone -
यूरो ज़ोन के कितने देश सदस्य हैं?
(a)17
(b)18
(c)19
(d)20

Q5. National Income estimates in India is prepared by –
भारत में राष्ट्रीय आय अनुमान तैयार करता है -
(a) Planning Commission  (योजना आयोग)
(b) RBI (आरबीआई)
(c) Finance Ministry  (वित्त मंत्रालय)
(d) Central Statistical Organization (केंद्रीय सांख्यिकी संगठन)

Q6. Finance Commission is appointed by the President under Article– 
वित्त आयोग राष्ट्रपति द्वारा किस अनुच्छेद के तहत नियत होता है? 
(a) 256 of Constitution (संविधान 256)
(b) 280 of Constitution (संविधान 280)
(c) 293 of Constitution (संविधान 293)
(d) 356 of Constitution (संविधान 356)

Q7. World Economic Situation and Prospects Report is associated with–
विश्व आर्थिक स्थिति और पूर्वेक्षण रिपोर्ट सम्बंधित है-
(a) IMF (आईएमएफ)
(b) World Bank (विश्व बैंक)
(c)United Nations Department of Economic and Social Affairs
(संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग)
(d) WTO (विश्व व्यापार संगठन)

Q8. ‘UDAY Yojana’ is associated with–
'उदय योजना' सम्बंधित है-
(a) Panchayati Raj (पंचायती राज)
(b) Women Empowerment (महिला सशक्तीकरण)
(c) Energy Distribution (ऊर्जा वितरण)
(d) Banking Sector (बैंकिंग क्षेत्र)

Q9. Which India city has the highest population?
भारत के कौन-से शहर की आबादी सबसे ज्यादा है?
(a) Kolkata (कोलकाता)
(b) Mumbai (मुंबई)
(c) New Delhi (नई दिल्ली)
(d) Chennai (चेन्नई)

Q10. ‘Digital India’ programme was launched in 
'डिजिटल इंडिया' प्रोग्राम _____को लॉन्च किया गया था.
(a) April 2015 (अप्रैल 2015)
(b) July 2015 (जुलाई 2015)
(c) October 2015 (अक्टूबर 2015)
(d) January 2016 (जनवरी 2016)

Q11. Shyama Prasad Mukherjee ‘RURBAN’ Mission was officially launched in the state of –
श्यामा प्रसाद मुखर्जी 'रुर्बन' मिशन आधिकारिक तौर पर ____राज्य में शुरू किया गया था.
(a) Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
(b) Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
(c) Gujarat (गुजरात)
(d) Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

Q12. Which of the following is not a tool of Monetary and Credit policy?
निम्नलिखित में से कौन मौद्रिक और क्रडिट नीति का एक साधन नहीं है?
(a) Repo rate and Reverse repo rate (रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट)
(b) Cash Reserve Ratio (नकद आरक्षित अनुपात)
(c) Base Rate (आधार दर)
(d) Marginal Standing Facility (सीमांत स्थायी सुविधा)

Q13. Who is the Father of Green Revolution in world?  
दुनिया में हरित क्रांति के जनक कौन हैं? 
(a) Norman E. Borlaug (नॉर्मन ई. बोरलॉग)
(b) M S Swaminathan (एम एस स्वामीनाथन)
(c) Garry Backer (गैरी बैकर)
(d) None of the above (उपरोक्त में से कोई भी नहीं)

Q14. IRDA is associated with–
आईआरडीए सम्बंधित है-
(a) Railways (रेलवे)
(b) Insurance Sector (बीमा क्षेत्र)
(c) Telecommunication (दूरसंचार)
(d) Banking (बैंकिंग)

Q15. ‘Blue Revolution’ is related to –
'नीली क्रांति' संबंधित है -
(a) Space research (अंतरिक्ष अनुसंधान)
(b) Poultry  (मुर्गीपालन)
(c) Fisheries (मत्स्य पालन)
(d) Drinking water (पीने का पानी)








CRACK SSC CGL 2017


f
- http://www.sscadda.com/2017/12/economics-quiz-for-ssc-chsl-2017.html
Economics Quiz for SSC CHSL 2017 4.5 5 Yateendra sahu December 12, 2017 Economics Questions for SSC CHSL 2017-18 Exam: Dear Students, SSC will be conducted CHSL Exam from the 4th March to 26th March 2018. ...


Load comments

No comments:

Post a Comment