Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017

November 5, 2017    


Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from 5th January 2018 to 08th January 2018  in a computer based pattern. In this exam, 50 questions will be asked from Reasoning section. We are providing important questions for this, it will help you to score good in Reasoning section. The facility of on-line application (including payment of fees through debit card) will be available upto 17-11-2017 (upto 5.00 PM). 

प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 5 जनवरी 2018 से 08 जनवरी 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग सेक्शन में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपको रीजिंग सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे. ऑनलाइन आवेदन (डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस का भुगतान सहित) की सुविधा 17-11-2017 (5.00 बजे तक) तक उपलब्ध होगी.

Q1. Select the one which is different from other three alternatives?
दिए गए विकल्पों में से संबंधित विकल्प का चयन?
(a) Typhoid (आंत्र ज्वर)
(b) Cholera (हैज़ा)
(c) Jaundice (पीलिया)
(d) AIDS (एड्स)

Q2. 8, 6, 9, 23, 87 , ... What number should come next?
8, 6, 9, 23, 87 , ... अगली संख्या क्या होनी चाहिए?
(a) 428
(b) 426
(c) 424
(d) 429

Q3. Given that 
1. A is the mother of B;
2 C is the son of A;
3. D is the brother of E;
4. E is the daughter of B, 
The grandmother of D is
मान लीजिये
1. A, B की माँ है;
2 C, A का पुत्र है;
3. D, E का भाई है;
4. E, B की पुत्री है, 
D की दादी है:
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E

Q4. If ‘+’ means ‘×’, ‘–’ means ‘÷’, ‘×’ means ‘–’ and ‘÷’ means ‘+’ then, 9 + 8 ÷ 8 – 4 × 8 = ?यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’, ‘–’ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ का अर्थ ‘–’ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तो, 
9 + 8 ÷ 8 – 4 × 8 = ?
(a) 55
(b) 11
(c) 66
(d) 22

Q5. Which of the letter groups will complete the given series after placing them in the blank spaces in serial order?
a_ b_ a_ _ n_ bb _ abbn
दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प दी गई श्रंखला को पूरा करेगा?
a_ b_ a_ _ n_ bb _ abbn
(a) bnbban
(b) abnabb
(c) bnbbna
(d) babban

Q6. Arrange the following words as per order in the dictionary. 
दिए गए विकल्पों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये.
1. Amphibian 
2. Amorphous 
3. Amphidextrous
4. Ambiguous 
5. Ambivalent 
(a) 5, 1, 4, 2, 3
(b) 4, 5, 2, 1, 3
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 1, 4, 2, 3, 5

Q7.Each vowel of the word SURROUND is changed with its previous letter alphabetically and each consonant with its next letter alphabetically. In this new arrangement which letter will be second from the right end?
यदि शब्द SURROUND के प्रत्येक वोवेल को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके पहले वाले वर्ण से बदल दिया जाए और प्रत्येक कांसोनैंट को अंग्रेजी वर्णमाला से इसके बाद वाले वर्ण. तो नए व्यवस्थापन में कौन सा वर्ण दायें छोर से दूसरे स्थान पर होगा?
(a) N
(b) T
(c) S
(d) O

Direction (8-9) : In each question below are given statements followed by conclusions. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusion and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements , disregarding commonly known facts.
Direction (8-9) : नीचे दिए गये प्रत्येक पश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q8. Statements:
No bat is a ball.
No ball is a wicket.
Conclusions:
I. No bat is a wicket.
II. All wickets are bats.
कथन:
कोई बैट बॉल नहीं है.
कोई बॉल विकेट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई बैट विकेट नहीं है.
II. सभी विकेट बैट हैं. 
(a) If only conclusion I follows (यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है)
(b) If only conclusion II follows (यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है)
(c) If either conclusion I or II follows (यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है)
(d) If neither conclusion I nor II follow (यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है)

Q9. Statements:
No table is fruit.
No fruit is window.
All windows are chairs.
Conclusions:
I. No window is table.
II. No chair is fruit.
III. No chair is table.
IV. All chairs are windows. 
कथन:
कोई टेबल फ्रूट नहीं है.
कोई फ्रूट विंडो नहीं है.
सभी विंडो कुर्सी हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई विंडो टेबल नहीं है.
II. कोई चेयर फ्रूट नहीं है.
III. कोई चेयर टेबल नहीं है.

IV. सभी चेयर विंडो हैं. 
(a) None follows (कोई अनुसरण नहीं करता)
(b) Only I and II follow (केवल I और II अनुसरण करते हैं)
(c) Only III and IV follow (केवल III और IV अनुसरण करते हैं )
(d) All follows (सभी अनुसरण करते हैं)

Q10. A is father of C and D is son of B. E is brother of A. If C is sister of D. A and B are couple ,then how is B related to E?
A, C का पिता है C और D, B का पुत्र है. E, A का भाई है. यदि C, D की बहन है. A और B युग्म हैं, तो B, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Sister-in-law (सिस्टर-इन-लॉ)
(b) Sister (बहन )
(c) Brother (भाई )
(d) Brother-in-law (ब्रदर-इन-लॉ)

Q11. Which one of the following is correct? 
निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
6 * 4 * 9 * 15
(a) ×, =, –
(b) ×, –, =
(c) =, ×, –
(d) –, ×, =

Q12. Sushant moved to his North-west side for 2 km. From there he turned 90° clockwise and moved 2 km. from there he turned 90° clockwise and traveled 2 km then he would be in which direction from the original position? 
सुशांत अपने उत्तर-पश्चिम में 2कि.मी चलता है. वहां से वह 90° घडी की सुई की दिशा में मुड़ता है और 2कि.मी चलता है. वहां से वह 90° घडी की सुई की दिशा में मुड़ता है और 2कि.मी चलता है फिर वह अपने आरंभिक स्थिति से किस दिशा में है?
(a) North East Region (पूर्वोत्तर क्षेत्र)
(b) South East Region (दक्षिण पूर्वी क्षेत्र)
(c) South West Region (दक्षिण पश्चिम क्षेत्र)
(d) Western Region (पश्चिमी क्षेत्र)

Q13. In a certain code ‘ter ner ger’ denotes ‘you can determine, ‘fer ler ter ker’ denotes ‘can she help me’ and ‘mer der ger’ denotes ‘how are you’. Which word denotes ‘determine in that code? 
एक निश्चित कूट भाषा में ‘ter ner ger’, ‘you can determine को प्रदर्शित करता है, ‘fer ler ter ker’, ‘can she help me’ को प्रदर्शित करता है और ‘mer der ger’, ‘how are you’ को प्रदर्शित करता है. इस कूट भाषा में कौन सा शब्द determine को प्रदर्शित करेगा? 
(a) ner
(b) ter
(c) fer
(d) ger

Q14. If the code for STABLE is 123456 and code for LABOUR is 534789, then what will be the code for BOTTLE?
यदि STABLE का कोड 123456 और LABOUR का कोड 534789 है, BOTTLE का कूट क्या होगा?
(a) 472265
(b) 472556
(c) 472256
(d) 475526

Q15. Select the related number from the given alternative?
दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या का चयन कीजिये? 
64 : 513 : : ? : 1729
(a) 169
(b) 144
(c) 196
(d) 225

Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017 (Solutions)


CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/11/most-important-reasoning-questions-for5.html
Most Important Reasoning Questions for SSC JE Exam 2017 4.5 5 Yateendra sahu November 5, 2017 Dear Readers, Staff Selection Commission will hold the examination from  5th January 2018 to 08th January 2018  ...


Load comments

No comments:

Post a Comment