Jharkhand SSC Recruitment 2017: 1540 Vacancies (FAQs in HINDI)

November 27, 2017    

प्रिय पाठकों,
Jharkhand SSC Vacancy 2017 | 1540 Vacancies in JSSC

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2017 के लिए 1540 पदों की विज्ञप्ति की है. अपने आप को इस परीक्षा के लिए तैयार रखिये. अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन देने का प्रयास कीजिए तथा आपकी तैयारी में Adda परिवार आपके साथ है और आपको हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा.

☛ यह भर्ती प्रक्रिया किस पद के लिए है?
यह भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षकों के पद के लिए है.
☛ इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि क्या है?
JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि: 1 दिसंबर 2017
JSSC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2017.
तदुपरांत लिंक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए क्रमशः 04.01.2018 एवं 08.01.2018 तक उपलब्ध रहेगा.

☛ परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
इस परीक्षा की संभावित तिथि फ़रवरी माह 2018 के प्रथम पक्ष में आयोजित की जाएगी.

☛ रिक्तियों की संख्या कितनी है?
रिक्तियों की कुल संख्या: 1540 है.
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, वाणिज्य: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, अंग्रेजी: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, संस्कृत: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, अर्थशास्त्र: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, भूगोल: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, इतिहास: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, भौतिकी: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, रसायन विज्ञान: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, गणित: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, जीवविज्ञान: 140
  • प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक, हिंदी: 140
☛इन भर्तियों के प्रकार क्या हैं?
सीधी भर्ती एवं झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अहर्ता प्राप्त शिक्षकों की भर्ती.

☛परीक्षा का स्वरुप क्या है?
यह परीक्षा कंप्यूटर जाँच आधारित(Computer Based Test) होगी.

☛ परीक्षा का स्तर कैसा होगा?
परीक्षा का स्तर स्नातक स्तरीय होगा.

☛क्या दोनों प्रकार की भर्तियों के लिए परीक्षाएं भिन्न होंगी?
सीधी भर्ती एवं झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अहर्ता प्राप्त शिक्षकों से भरी जाने वाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की रिक्तियां एक ही परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी.

☛इन पदों में नियुक्ति हेतु परीक्षा के कितने चरण होंगे? 
आयोग द्वारा उक्त रिक्तियों के विरुद्ध सीधे मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी परन्तु किसी विशेष पद के अभ्यर्थियों की संख्या 15 हज़ार से अधिक होने पर उस विषय के अभ्यर्थियों के लिए आयोग प्रारंभिक परीक्षा आयोजन करने का निर्णय भी ले सकता है.

☛प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का स्वरुप क्या होगा?
प्रारंभिक परीक्षा-इसमें एक प्रश्नपत्र होगा.
मुख्य परीक्षा-इसमें दो पत्र होंगे प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा ज्ञान का होगा तथा द्वितीय पत्र उस विषय का होगा जिस विषय के लिए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति होनी है.

इस सामान्य लिखित परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयु के मानदंड क्या हैं?
आयु की गणना दिनांक-01.01.2017 तक की जाएगी.
न्यूनतम आयु:- 21 वर्ष

अधिकतम आयु:-
(क) सामान्य-40 वर्ष.
(ख) महिला एवं पिछड़ा वर्ग- 43 वर्ष
(ग) अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग - 42 वर्ष 
(घ) अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति (महिला एवं पुरुष)-45 वर्ष
(ड़) सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्षों की छुट दी जाएगी.

☛ परीक्षा शुल्क क्या है?
सामान्य - 600 रूपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- 150 रूपये

☛ क्या दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने पर अलग अलग परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा?
नहीं, दोनों ही माध्यमों से भर्त्ती हेतु आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा.

☛ इन पदों का वेतनमान क्या है?
वेतन बैंड पी.बी. II- रु-9300-34800.
ग्रेड वेतन -रु.4800. (अपुनरीक्षित).

☛ क्या इन पदों के आवेदन हेतु अनुभव की मांग की गई है?
झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 03 वर्षों का शैक्षणिक कार्यानुभव माँगा गया है.





यहाँ भी देखें:

CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2017/11/jharkhand-teaching-vacancy.html
Jharkhand SSC Recruitment 2017: 1540 Vacancies (FAQs in HINDI) 4.5 5 Yateendra sahu November 27, 2017 प्रिय पाठकों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2017 के...


Related Post:

  • One Liner : Based On History
    1. Which among the following terms was used for the Royal cavalry of the Maratha Army System? 2. What was Kharaj? 3. The war which led to the establishment of Mughal Empire in India? 4. Who was defeated by Babar in the First Panipat war? 5.… Read More
  • SSC Armoury 16 March
    Dear Reader's We at SA are constantly working on making studies fun and easily accessible for you all. So to add further to our various initiative, we bring to you a SSC ADDA ARMOURY, which will comprise of all the daily happenings of SA, i.e all… Read More
  • Science Quiz Based on NCERT (Plants and Animals)
    1. Name the pigment which gives red colour to the blood in mammals. A.Globulin B.Haemoglobin C.Plasma D.Platelets 2. The fluid part of the blood is called _______ A.RBCs B.Plasma C.Haemoglobin D.WBCs 3.The matrix of blood is known as  A.Pl… Read More
  • English Quiz for SSC CGL 2016
    Directions (1-3): In the following questions, out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word as you answer 1.Escalate A.compress B.intensify C.Decrease D.shrink 2.Feasible A.impossible B.impractica… Read More
  • SSC CPO 2015 Final Result Out
    Dear Readers, SSC has declared the final results of CPO Exam. The SSC CPO result is announced after the exam which was held on 2015. CLICK HERE FOR THE CUT-OFF CRITERIA SELECTION CLICK HERE FOR THE FINAL LIST OF THE CANDIDATES SELECTED … Read More
Load comments

No comments:

Post a Comment