Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 2nd November 2018

November 2, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 10 questions of mathematics. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 10 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Q1. Anu sold 2 books at Rs. 1.40 each. Her profit on one was 20% and her loss on the other was 20%. Then, she?
अनु 2 किताबों को प्रत्येक 1.40 रुपए में बेचती है. पहले पर उसका लाभ 20% और अन्य पर उसकी हानि 20% थी. तो उसे हुआ ?
(a) made no gain no loss
(b) Gained 20 paise
(c) Lost 20 paise
(d) lost 12 paise

Q2. A house worth Rs. 150000 is sold by X at 5% profit to Y. Y sells the house back to X at a 2% loss. Then, in the entire transaction?
150000 रुपए कीमत वाले एक घर को X द्वारा Y को 5% के लाभ पर बेचा जाता है. Y घर को वापस X को 2% हानि के साथ वापस बेच देता है.  पूरी लेनदेन में हुआ?
(a) X gains Rs. 4350
(b) X loses Rs. 4350
(c) X gains Rs. 3150
(d) X loses Rs. 3150

Q3. A businessman marks his goods in such a way that even after allowing 12.5% discount on cash purchase, he gains 20%. If the cost price of the goods is Rs. 140, the marked price is?
एक व्यवसायी अपनी वस्तुओं पर कुछ इस तरह मूल्य अंकित करता है कि नकद खरीद पर 12.5% की छूट देने के बाद भी उसे 20% का लाभ होता है. यदि उसकी वस्तुओं का क्रय मूल्य 140 रुपए है तो अंकित मूल्य है:-
(a) Rs. 162
(b) Rs. 172
(c) Rs. 192
(d) Rs. 198

Q4. 6 men can complete a piece of work in 12 days. 8 women can complete the same piece of work in 18 days, whereas 15 children can complete the piece of work in 10 days. 4 men, 12 women and 20 children work together for 2 days. If only men were to complete the remaining work in 1 day how many men would be required?
6 आदमी 12 दिनों में काम को पूरा कर सकते हैं. 8 महिलाएं समान समय में काम को 18 दिनों में कर सकती हैं जबकि 15 बच्चे काम को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं. 4 आदमी, 12 महिलाएं और 20 बच्चे 2 दिन के लिए एक साथ काम करते हैं. यदि केवल पुरुषों को ही काम 1 दिन में ख़त्म करना है तो कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी? 
(a) 36
(b) 24
(c) 18
(d) Cannot be determined

Q5. 2 men alone or three women alone can complete a piece of work in 4 days. In how many days can 1 woman and 1 man together complete the same piece of work?
2 आदमी अकेले या तीन महिलाएं अकेले काम को 4 दिनों में पूरा कर सकती हैं. 1 महिला और 1 आदमी एक साथ समान काम को कितने दिनों में पूरा करते हैं? 
(a) 6 days
(b) 24/5 days
(c) 12/1.75 days
(d) Cannot be determined

Q6. Rakesh sets out to cycle from Delhi to Mathura and at the same time Suresh starts from Mathura to Delhi. After passing each other, they complete their journeys in 9 and 16 hours, respectively. At what speed does Suresh cycle if Rakesh cycles at 16 km per hour?
राकेश साइकिल पर दिल्ली से मथुरा के लिए निकलता है और उसी समय पर सुरेश मथुरा से दिल्ली की ओर निकलता है. एक दूसरे को पार करने के बाद उनकी यात्रा क्रमशः 9 और 16 घंटों में पूरी होती है. यदि राकेश की साइकिल 16 किमी प्रति घंटे की दर से है तो सुरेश की साइकिल की गति क्या है? 
(a) 12 km/h
(b) 16 km/h
(c) 14 km/h
(d) None of these

Q7. A train 300 metres long is running at a speed of 90 km/h. How many seconds will it take cross a 200 metres long train running in the same direction at a speed of 60 km/h?
एक 300 मीटर लम्बी ट्रेन 90 किमी/घं की गति से चल रही है. वह समान दिशा में 60 किमी/घं की गति से चल रही, एक 200 मीटर लम्बी ट्रेन को कितने सेकंड में पार कर लेगी?
(a) 70 seconds
(b) 60 seconds
(c) 50 seconds
(d) None of these

Q8. A person covers half of his journey at 30 km/h and the remaining half at 20 km/h. The average speed for the whole journey is?
एक व्यक्ति अपनी आधी यात्रा को 30 किमी/घं और शेष आधी को 20 किमी/घं की दर से तय करता है. पूरी यात्रा की औसत गति है:-
(a) 24 km/h
(b) 28 km/h
(c) 32 km/h
(d) None of these

Q9. Two trains, one 160 m and other 140 m long, are running in opposite directions on parallel rails. The first train at 77 km/h and the other train at 67 km. How long will they take to cross each other?
दो ट्रेन जिसमें एक 160 मी और अन्य 140 मी लम्बी है समान पटरियों पर विपरीत दिशा में चल रही हैं. पहली ट्रेन 77 किमी/घं और अन्य ट्रेन 67 किमी की गति से चल रही है. वे एक दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगी?
(a) 7 seconds
(b) 71/2 seconds
(c) 6 seconds
(d) 10 seconds

Q10. A car driver leaves Bangalore at 8:30 am and expects to reach a place 300 km from Bangalore at 12:30 pm. At 10:30 he finds that he has covered only 40% of the distance. By how much he has to increase the speed of the car in order to keep up his schedule?
एक कार ड्राईवर सुबह 8:30 बजे बंगलौर से निकलता है और बैंगलोर से 300 किमी दूर एक स्थान पर दोपहर 12:30 बजे पहुँचने की अपेक्षा रखता है. सुबह 10:30 बजे उसे महसूस होता है कि उसने केवल 40% दूरी ही तय की है. अपने निर्धारित समय पर पहुँचने के लिए उसे अपनी गति में कितनी वृद्धि करनी चाहिए? 
(a) 45 km/h
(b) 40 km/h
(c) 35 km/h
(d) 30 km/h

- https://www.sscadda.com/2018/11/important-mathematics-questions-for-rrb2.html
Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 2nd November 2018 4.5 5 Yateendra sahu November 2, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important.  Therefore, we are prov...


Load comments

No comments:

Post a Comment