Important Profit And Loss Questions for SSC CHSL Tier-1 2018

January 17, 2018    



Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.


Q1. If the cost price of 50 oranges is equal to the selling price of 40 oranges, then the profit percent is?
यदि 50 संतरों का लागत मूल्य 40संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है?
(a) 5
(b) 10
(c) 20
(d) 25

Q2. Bhuvnesh sells two tape recorders at the same price. On one, he gains 10% and on the other he loses 10%. The total gain or loss in the transaction is?
भुनेश समान कीमत पर दो टेपरिकॉर्डर बेचता है. एक पर उसे 10% का लाभ होता है और एक पर उसे 10% की हानि होती है. इस हस्तांतरण में कुल लाभ या हानि है?
(a) 1% gain
(b) 1% loss
(c) No loss or gain
(d) 2% loss

Q3. By selling a basket for Rs. 19.50, a shopkeeper gains 30%. For how much should he sell it to gain 40%?
एक टोकरी को 19.50रु पर बेचने पर, एक दुकानदार को 30% का लाभ प्राप्त होता है. 40% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे इस वस्तु को कितने रूपये पर बेचना चाहिए?
(a) Rs. 21
(b) Rs. 21.50
(c) Rs. 24
(d) Rs. 23

Q4. On selling an article for Rs. 170, a shopkeeper losses 15%, In order to gain 20%. he must sell that article at rupees?
एक वस्तु को 170रु पर बेचने पर एक दुकानदार को 15% की हानि होती है, 20% का लाभ प्रापर करने के लिए उसे इस वस्तु को कितने रूपये पर बेचना चहिये?
(a) 215.50
(b) 212.50
(c) 240
(d) 210

Q5. By selling a table for Rs. 1140, a man loses 5%. In order to gain 5%, the table must be sold for?
एक मेज को 1140रु पर बेचने से एक पुरुष को 5% की हानि होती है. 5% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे इस वस्तु को कितने मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) Rs. 1260
(b) Rs. 1320
(c) Rs. 1180
(d) Rs. 1250

Q6. A dishonest dealer professes to sell his goods at the cost price but uses a false weight of 850 g instead of 1 kg. his gain percent is?
एक बेईमान व्यपारी अपनी वस्तुओं को लागत मूल्य पर बेचने का ढोंग करता है और 1कि.ग्रा के भार के स्थान पर 850ग्राम के भार का प्रयोग करता है. उसका लाभ प्रतिशत है?
(a) 17(12/17)%
(b) 17(11/17)%
(c) 71(11/17)%
(d) 11(11/17)%

Q7. A shopkeeper bought 15kg of rice at the rate of Rs. 29 per kg and 25 kg of rice at the rate of Rs. 20 per kg. He sold the mixture of both types of rice at the rate of Rs. 27 per kg. His profit in this transaction is?
एक दुकानदार 29रु प्रति कि.ग्रा पर 15 कि.ग्रा और 20रु प्रति कि.ग्रा पर 25 कि.ग्रा चावल खरीदता है. वह दोनों प्रकार के चावलों के मिश्रण को 27रु प्रति कि.ग्रा पर बेचता है. हस्तांतरण में उसका लाभ है?
(a) Rs. 125
(b) Rs. 150
(c) Rs. 140
(d) Rs. 145

Q8. A sells an article to B making a profit of 1/5 of his outlay. B sells it to C, gaining 20%. If C sells it for Rs. 600 and incurs a loss of 1/6 of his outlay, the cost price of A is?
A, B को अपने परिव्यय का 1/5 लाभ प्राप्त करते हुए एक वस्तु बेचता है. B 20% लाभ पर इसे C को बेचता है. यदि C इसे 600रूपये पर बेचता है और उसे अपने परिव्यय की  1/6 हानि होती है तो A का लागत मूल्य क्या है? 
(a) Rs. 600
(b) Rs. 500
(c) Rs. 720
(d) Rs. 800

Q9. Ramesh bought 10 cycles for Rs. 500 each. He sold five of them for Rs. 750 each and the remaining for Rs. 550 each. Then the total gain or loss percentage is?
रमेश 500रु प्रत्येक पर 10 साइकिल खरीदता है. वह उनमें से पांच 750रु प्रत्येक पर बेच देता है और शेष 550रु प्रत्येक पर बेच देता है. तो कुल लाभ या हानि प्रतिशत है?
(a) Gain of 8(1/3)%
(b) Loss of 30%
(c) Gain of 30%
(d) Loss of 7(1/7)%

Q10. A retailer buys a radio for Rs. 225. His overhead expenses are Rs. 15. He sells the radio for Rs. 300. The profit percent of the retailer is?
एक थोक विक्रेता 225रु पर एक रेडियो खरीदता है. उसके ऊपर उसके 15रु खर्च होते हैं. वह रेडियो को 300रु पर बेचता है. विक्रेता का लाभ प्रतिशत है?
(a) 25
(b) 26(2/3)
(c) 20
(d) 33(1/3)

Q11. A man purchased 150 pens at the rate of Rs. 12 per pen. He sold 50 pens at a gain of 10%. The percentage gain at which he must sell the remaining pens so as to gain 15% on the whole outlay is?
एक व्यक्ति 12रु प्रति पेन की दर पर 150 पेन खरीदता है. वह 10% के लाभ पर 50 पेन बेचता है. उसे शेष पेनों को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए जिस से उसे पूरे पर 15% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 21(1/2)%
(b) 20%
(c) 17%
(d) 17(1/2)%

Q12. A vendor purchased 40 dozen bananas for Rs. 250. Out of these 30 bananas were rotten and could not be sold. At what rate per dozen should he sell the remaining bananas to make a profit a of 20%?
एक विक्रेता 250रु में 40दर्जन केले खरीदता है. इनमें से 30 केले सड़े हुए थे और वे बेचे नहीं जा सके. शेष केलों को कितने रूपये दर्ज़न पर बेचना चाहिए ताकि उनसे 20% का लाभ प्राप्त हो?
(a) Rs. 12
(b) Rs. 10
(c) Rs. 8
(d) Rs. 6

Q13. Pawan kaul earns 15 percent on an investment but loses 10 percent on another investment. If the ratio of two investments is 3 : 5, then the combined loss percent is?
पवन कॉल एक निवेश पर 15 प्रतिशत अर्जित करता है और दूसरे निवेश पर 10 प्रतिशत खो देता है. यदि दोनों निवेशों का अनुपात 3 : 5 है, तो संयुक्त हानि प्रतिशत है?
(a) 5/4
(b) 4/5
(c) 8/5
(d) -5/8

Q14. A merchant has 1000 kg sugar, part of which he sells at 8% profit and the rest at 18% profit. He gains 14% on the whole. The quantity sold at 8% profit is?
एक दुकानदार के पास 1000कि.ग्रा चीनी है, जिसमे से वह कुछ 8% लाभ पर और शेष 18% के लाभ पर बेचता है. वह पूर्ण पर 14% लाभ प्राप्त करता है. 8% पर बेची गई मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 600 kg
(b) 640 kg
(c) 400 kg
(d) 560 kg

Q15. A trader sells two bullocks for Rs. 8,400 each, neither losing nor gaining in total. If he sold one of the bullocks at a gain of 20%, the other is sold at a loss of?
एक व्यापारी कुल में बिना किसी हानि और बिना किसी लाभ के 8,400रु प्रत्येक पर दो बैल बेचता है. यदि वह एक एक बैल को 20% के लाभ पर बचत है तो उसने दुसरे बैल को कितनी हानि पर बेचा होगा?
(a) 20%
(b) 18(2/9)%
(c) 14(2/7)%
(d) 21%
You May also like to read:






CRACK SSC CGL 2017


- http://www.sscadda.com/2018/01/important-profit-and-loss-questions-for.html
Important Profit And Loss Questions for SSC CHSL Tier-1 2018 4.5 5 Yateendra sahu January 17, 2018 Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions...


Load comments

No comments:

Post a Comment