श्रीमती अल्का सिरोही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

September 19, 2016    

राष्‍ट्रपति महोदय ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्‍य श्रीमती अल्‍का सिरोही की संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के पद के दायित्‍वों का निर्वहन करने के लिए नियुक्ति की है।

यह नियुक्ति 21 सितंबर, 2016 से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति अगले आदेशों तक या 03 जनवरी, 2017 तक सदस्‍य के रूप में उनके कार्यकाल के पूरे होने तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।

अध्‍यक्ष का पद 20.09.2016 को श्री दीपक गुप्‍ता के 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर पदत्‍याग करने के फलस्‍वरूप रिक्‍त हो जाएगा।

Source : PIB

Let's block ads! (Why?)

cgpsc news chhattisgarh.
श्रीमती अल्का सिरोही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त 4.5 5 Yateendra sahu September 19, 2016 राष्‍ट्रपति महोदय ने संघ लोक सेवा आयोग की सदस्‍य श्रीमती अल्‍का सिरोही की संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के पद के दायित्‍वों का निर्वहन कर...


Load comments

No comments:

Post a Comment